सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले 10 वीं पास लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है. रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी आई है. आर्मी हेड क्वार्टर सिग्नल रेजीमेंट, मेरठ कैंट ने अलग-अलग सिविलियन ग्रुप सी पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. 10 वीं पास युवा जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है वो इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल दस पदों पर भर्ती की जानी है. अलग-अलग पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग सैलरी दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तारीख
ग्रुप सी के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर है. आवेदन
इन पदों पर होगी भर्ती
अभ्यर्थियों का चयन लिखित और प्रैक्टिक एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. कुल दस लोगों का चयन इस वैकेंसी के जरिए होगा. जिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है उसमें कुक, नाई, ईबीआर (इक्विपमेंट बोर्ड रिपेयर), वॉशर मैन और टेलर के पद शामिल हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में दक्षता होनी चाहिए.
आयु सीमा
ग्रुप सी के अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18-25 साल के बीच ही होनी चाहिए.
सैलरी
नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुक के पद पर चयनित उम्मीदवारों का वेतन लेवल 2 के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति महीने होगा. जबकि कुक के अलावा अन्य पद पर उम्मीदवारों को वेतन लेवल 1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपये दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. हर सही उत्तर देने पर दो नंबर मिलेंगे और गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स कटेंगे.