अमूमन लोग जरूरत पड़ने पर लोन यानी कर्ज लेते हैं. लोन एक तरह की वित्तीय मदद है, जो लेंडर यानी कर्ज देने वाला इस भरोसे पर देता है कि आप समय पर रकम वापस करेंगे. समय पर कर्ज अदायगी क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाती है. क्रेडिट स्कोर किसी शख्स की क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है. क्रेडिट स्कोर बताता है कि आप अपने कर्ज का भुगतान कितनी जिम्मेदारी से करते हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या गोल्ड लोन से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है? तो जवाब है- हां. गोल्ड लोन की किस्तों का समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर सुधरता है, वहीं इसमें डिफॉल्ट करना क्रेडिट स्कोर को तेजी से गिराता भी है.
गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना आपके क्रेडिट स्कोर को घटा सकता है, लेकिन इसमें थोड़ा पेंच है. जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक या वित्तीय संस्थान क्रेडिट ब्यूरो से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट मांगते हैं ताकि आपके एप्लीकेशन पर फैसला किया जा सके. इसे हार्ड इन्क्वायरी कहते हैं. इस तरह की इन्क्वायरी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में नजर आती है. बिना इन्क्वायरी के लोन नहीं मिलता है. ऐसे में अगर क्रेडिट रिपोर्ट में कुछ बहुत इन्क्वायरी हैं तो दिक्कत की बात नहीं है. हालांकि, अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में ज्यादा इन्क्वायरी दिखती हैं, वो भी कम समय में, तो यह इस बात का संकेत देती हैं कि या तो आपको कर्ज की बहुत ज्यादा जरूरत है या फिर आप जरूरत से ज्यादा कर्ज ले रहे हैं. इनमें से कोई भी संकेत अच्छा नहीं है और आपके क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है.
गोल्ड लोन मिलने के बाद आपको तयशुदा शर्तों के मुताबिक पैसा वापस करना होता है. कर्ज की शर्तों को पूरा करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए लोन की ईएमआई समय पर या समय से पहले चुकाना जरूरी है. समय पर ईएमआई (EMI) चुकाना जिम्मेदार क्रेडिट व्यवहार को दर्शाता है और ऐसे लोगों को बैंक आसानी से कर्ज दे देते हैं. यही नहीं, कुछ वित्तीय संस्थान तो ब्याज दरों में थोड़ी-बहुत छूट भी दे देते हैं. वहीं, दूसरी ओर कर्ज चुकाने में डिफॉल्ट करने पर न सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा बल्कि आपको लेट फीस भी देनी होगी.
To know more about how gold loan affects your credit score, click here: IIFL
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।