Gold latest price: सोने के दामों में सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट आई है, जबकि चांदी में तेजी देखी गई है. HDFC Securities के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दामों में 66 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान सोना 46309 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. जबकि सोने की तुलना में चांदी में 332 रुपये की तेजी देखी गई. चांदी 67248 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
गोल्ड की डिलिवरी में तेजी
MCX पर गोल्ड डिलिवरी में इस समय तेजी देखी जा रही है. दोपहर के 3.40 बजे अगस्त डिलिवरी वाला सोना 132 रुपए की तेजी के साथ 47002 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. उसी तरह अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 178 रुपए की तेजी के साथ 47346 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
MCX पर चांदी डिलिवरी में भी तेजी देखी जा रही है. इस समय जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 496 रुपए की तेजी के साथ 68229 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. उसी तरह सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 501 रुपए की तेजी के साथ 69250 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
Crude Oil में रही गिरावट
Crude Oil में भी इस समय मामूली गिरावट देखी जा रही है. इस समय क्रूड ऑयल 0.31 डॉलर की गिरावट (-0.41%) के साथ 75.25 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. WTI Crude में भी गिरावट देखी जा रही है. वह 0.30 डॉलर की गिरावट (-0.41%) के साथ 73.00 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.