Gold Price Today: HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोना 365 रुपये की गिरावट के साथ 45,141 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु की कीमतों में आई गिरावट को दर्शाता है. पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 45,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी 21 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 59,429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 59,408 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 294 रुपये की गिरावट के साथ 45,401 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,695 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर चांदी 26 रुपये की बढ़त के साथ 59,609 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 59,583 रुपये प्रति किलो रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,754 डॉलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट रह कर 22.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. भारत के मुख्य शहरों की बात करें तो आज चेन्नई में 22 कैरट सोने की कीमत 43,570 रुपये और 24 कैरट सोने की कीमत 47,530 रुपये रही. मुंबई में यह कीमत 45,240 रुपये और 46,240 रुपये, कोलकाता में 45,900 रुपये और 48,600 रुपये, बैंगलोर/बेंगलुरु में 43,200 रुपये और 47,130 रुपये, हैदराबाद में 43,200 रुपये और 47,130 रुपये, केरल में 43,200 रुपये और 47,130 रुपये, अहमदाबाद में 44,480 रुपये और 47,710 रुपये, चंडीगढ़ में 44,300 रुपये और 47,100 रुपये, सूरत में 44,480 रुपये और 47,710 रुपये रही.
MCX पर आज सोने का वायदा भाव 0.19% गिरकर 46,012 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले सत्र में सोना 1.28% या लगभग 87.4 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे था. MCX पर चांदी का वायदा भाव लगभग 0.29% या 176.6 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 60,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया.