करीब 4 महीने से संकट का सामना कर रही बजट एयरलाइन गो फर्स्ट फिर से उड़ान भरने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. गो फर्स्ट ने एक बार फिर 31 अगस्त 2023 तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. कंपनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कंपनी ने ऑपरेशन से जुड़ी वजहों को फ्लाइट कैंसिलेशन का कारण बताया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि कारोबार को फिर से सामान्य करने और तत्काल रिजॉल्यूशन के लिए आवेदन कर दिया गया है. गो फर्स्ट ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी भी मांगी है.
कारोबार को शुरू करने के लिए पिछले महीने मिली थी मंजूरी
नागर विमानन महानिदेशालय DGCA की तरफ से पिछले महीने गो फर्स्ट को अपना कारोबार फिर से शुरू करने की मंजूरी मिली थी. गो फर्स्ट को 15 एयरक्राफ्ट और 114 डेली फ्लाईट्स शुरू करने की मंजूरी मिली थी. हालांकि कंपनी को कुछ परिस्थितियों में ही उड़ानें शुरू करने की मंजूरी दी गई थी.
कम नहीं हो रही मुश्किलें
कंपनी को लीज पर विमान देने वाले लेजर्स ने आरोप लगाया है कि उनकी जांच के दौरान 2 जहाजों के कई पुर्जे गायब मिले हैं. Go First को लीज पर विमान देने वाली आयरलैंड की लीजिंग कंपनी ASG एयरक्राफ्ट लीजिंग ने कोर्ट को यह जानकारी दी है. कोर्ट ने ASG को विमानों की जांच की अनुमति दी थी और ASG ने कोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे 2 एयरबस ए-320 विमानों में पुर्जे गायब मिले हैं. ASG ने बताया कि उसे जहाज उड़ाने में इस्तेमाल होने वाली कैप्टन की साइड स्टिक, जहाज के इंजन के फैन ब्लेड, खड़े जहाज में इस्तेमाल होने वाली टिलर, एक टॉयलेट शीट और एक एस्केप साइड गायब मिले.