करीब 4 महीने से बंद पड़ी एयरलाइन Go First की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, कंपनी को लीज पर विमान देने वाले लेजर्स ने आरोप लगाया है कि उनकी जांच के दौरान 2 जहाजों के कई पुर्जे गायब मिले हैं. Go First को लीज पर विमान देने वाली आयरलैंड की लीजिंग कंपनी ASG एयरक्राफ्ट लीजिंग ने कोर्ट को यह जानकारी दी है. कोर्ट ने ASG को विमानों की जांच की अनुमति दी थी और ASG ने कोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे 2 एयरबस ए-320 विमानों में पुर्जे गायब मिले हैं.
ASG ने बताया कि उसे जहाज उड़ाने में इस्तेमाल होने वाली कैप्टन की साइड स्टिक, जहाज के इंजन के फैन ब्लेड, खड़े जहाज में इस्तेमाल होने वाली टिलर, एक टॉयलेट शीट और एक एस्केप साइड गायब मिले. हालांकि ASG की तरफ से कोर्ट में दी गई रिपोर्ट में यह जानकारी नहीं है कि जहाजों से पुर्जे किसने हटाए हैं.
Go First ने मई की शुरुआत में दिवालिया होने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद एयरलाइन की सारी संपत्ति जब्त है. एयरलाइन के विमान 4 महीने से खड़े हुए हैं और कंपनी को लीज पर विनान देने वाली कंपनियों ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उन्हें उनके विमान वापस लौटाए जाएं. कंपनी के 50 से ज्यादा खड़े हुए हैं और लीजिंग कंपनियां उन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रही हैं.
दूसरी तरफ Go First लीजिंग कंपनियों की तरफ से विमान छुड़ाने का विरोध कर रही है और कंपनी के लिए NCLT अदालत की तरफ से नियुक्त किए गया इन्सॉल्वेंसी प्रोफेशनल इसे वापस कारोबार में लाने का प्रयास कर रहा है. एयरलाइन को लीज पर विमान देने वाली कंपनियां भी विमान छुड़ाने के लिए लगातार कोर्ट के चक्कर काट रही हैं. लीजिंग कंपनियों कोर्ट से कहा था कि उन्हें विमानों के पार्ट गायब होने का शक है, ऐसे में उन्हें विमान वापस लौटाए जाएं, लेकिन कोर्ट ने लीजिंग कंपनियों को सिर्फ विमानों की जांच की अनुमति दी है.