Fuel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को फिर से बढ़तरी हुई है. लगातार दूसरे दिन के उछाल से पेट्रोल-डीजल के भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल की कीमतों में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है तो वहीं डीजल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक लीटर डीजल के लिए 100 रुपये से भी ज्यादा खर्च करने होंगे. भारत में पहली बार डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकला है. श्रीगंगानगर जिले में डीजल की कीमत 100.05 रुपये प्रति लीटर हो गई है और पेट्रोल के लिए 107 रुपये प्रती लीटर खर्च करने होंगे.
शनिवार की बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल का दाम 102.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल का भाव 94.39 रुपये प्रति लीचर. 29 मई को पहली बार पेट्रोल 100 रुपये के पार निकला था. सभी मेट्रो शहरों की तुलना में मुंबई में फ्यूल के दाम सबसे ज्यादा हैं.
देश की दिग्गज तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.12 रुपये है और डीजल की 86.98 रुपये.
मई में पेट्रोल की कीमतों में 3.83 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और डीजल के भाव 4.43 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. आज की बढ़त के बाद, पेट्रोल अब तक 5.57 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ और डीजल 6.07 रुपये प्रति लीटर, 4 मई के बाद से ये 24वीं बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 18 दिन तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
एक लीटर पेट्रेल की कीमत अब तक 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 रुपये के पार निकल गया है. इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख शामिल हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में तेल सबसे महंगा है.
मई में लगातार नौंवे महीने फ्यूल की मांग में कमी दर्ज की गई है. तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के मुतबाकि, मई 2020 के कम बेस के बावजूद, डिमांड में 1.5 फीसदी की कमी आई और ये घटकर 15.1 मीलियन टन रही है. वहीं, अप्रैल के मुकाबले ये 11.3 फीसदी घटी है.
तेल की कीमतें हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अलग-अलग रहती है क्योंकि सभी राज्य अलग-अलग वैल्यू एडेड टैक्स और फ्रेट चार्ज लगाते हैं. पेट्रोल की कीमत में 60 फीसदी हिस्सा केंद्र और राज्य सरकार के लगाए टैक्स होते हैं और डीजल में ये टैक्स 54 फीसदी हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.9 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगाती है. राजस्थान में सबसे ज्यादा VAT लगाया जाता है, जिसके बाद मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।