Free Talktime: कोरोना महामारी में सरकारों के साथ कंपनियां भी आम लोगों को राहत देने में आगे आ रही हैं. इसमें अब रिलायंस जियो Reliance Jio का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने अपने जियो फोन यूजर्स को फ्री टॉकटाइम (Free Talktime) देने की पेशकश की है.
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह रिलायंस फाउंडेशन के साथ प्रतिमाह 300 नि: शुल्क आउटगोइंग कॉल मुहैया कराएगा. जियो 4जी फीचर फोन यूजर्स कोरोना वायरस महामारी के दौरान हर दिन आउटगोइंग कॉल के लिए 10 मिनट फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह योजना जियोफोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी, जो महामारी के कारण अपने फोन रिचार्ज नहीं कर पाए हैं.
रिलायंस जियो महामारी की दूसरी लहर में उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त टॉक टाइम की घोषणा करने वाली पहली कंपनी है. कंपनी ने कहा है, “रिलायंस फाउंडेशन के साथ काम करने वाली जियो, महामारी की पूरी अवधि के लिए प्रति माह (प्रति दिन 10 मिनट) आउटगोइंग कॉल के 300 मुफ्त मिनट उपयोगकर्ताओं को प्रदान करेगा.”
साथ ही कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि फ्री टॉकटाइम के अलावा यूजर्स द्वारा रिचार्ज किए गए प्रत्येक जियोफोन प्लान के लिए उन्हें उसी मूल्य का एक अतिरिक्त रिचार्ज प्लान मुफ्त में मिलेगा. हालांकि, ये ऑफर वार्षिक या जियोफोन डिवाइस बंडल प्लांस पर लागू नहीं हैं.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर वर्क फ्रॉम होम कल्चर लौटा है. हालांकि, कुछ कंपनियों ने पिछले साल से ही इसे चालू रखा है. लेकिन, दोबारा शुरू हुए वर्क फ्रॉम होम ने एक बार फिर टेलीकॉम कंपनियों की डिमांड बढ़ा दी है.
दरअसल, वर्क फ्रॉम होम के लिए बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और ज्यादा डाटा की जरूरत पड़ती है. ऐसे में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) ने वर्क फ्रॉम होम प्लान्स (Recharge Plans) निकाले हैं, जिनमें फ्री कॉलिंग से लेकर ज्यादा डाटा मिलता है. आइये जानते हैं इन कंपनियों के प्लान्स.
₹349 का प्लान – जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग. – दूसरे नेटवर्क पर 1000 नॉन-जियो मिनट फ्री. – रोजाना 3GB डाटा और 100 SMS फ्री. – जियो प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री. – प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
₹401 का प्लान – प्लान में मिलता है 90GB डाटा. – रोजाना 3GB डाटा + एडिशनल 6GB डाटा. – किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड वॉयस कॉलिंग. – एक साल के लिए Disney+Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन. – जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. – इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी है.
₹999 वाला प्लान – हर दिन 3जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी. – जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर 3000 मिनट्स मिलेंगे. – रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है. – जियो सिनेमा समेत अन्य जियो एप्स का फ्री एक्सेस. – प्लान की वैलेडिटी 84 दिनों के लिए है.
₹401 का प्लान – प्लान में मिलेगा कुल 90GB डाटा. – 16GB एक्स्ट्रा डाटा का ऑफर. – अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. – रोजाना 100 SMS की सुविधा. – 1 साल Disney+Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन. – प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के लिए होगी.
₹601 रुपए का प्लान – रोजाना 3GB डाटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग. – 32GB एक्स्ट्रा डाटा की भी सुविधा मिलेगी. – 1 साल के लिए Disney+Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन. – रोजाना 100 SMS की सुविधा बिल्कुल मुफ्त. – प्लान में मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी.
₹801 रुपए प्लान – प्लान में मिलता है डबल डाटा बेनिफिट्स ऑफर. – रोजोना 4GB डाटा की मिलती है सुविधा. – 48GB एक्स्ट्रा डाटा का मिलता है ऑफर – किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग. – फ्री नेशनल रोमिंग और रोज 100 फ्री SMS का फायदा. – 1 साल Disney+Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन. – प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों के लिए है.
₹398 का प्लान – प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है. – प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. – रोजाना 3GB हाई स्पीड डाटा का फायदा. – प्लान में Zee5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है.
₹448 का प्लान – प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है. – अमेजॉन प्राइम और Disney+Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन. – प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS फ्री. – रोजाना खर्च के लिए 3GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा.
₹558 का प्लान – प्लान में रोजाना 3GB डाटा मिलेगा. – अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा. – Zee5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है. – प्लान की वैधता 56 दिनों के लिए है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।