हवाई सफर फिर से महंगा होने जा रहा है. सरकार ने हवाई किराया को कम से कम 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले फरवरी में सरकार ने प्राइस बैंड को 10 से 30 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था. उस समय मिनिमम किराए में 10 फीसदी और मैक्सिमम किराए में 30 फीसदी का इजाफा किया गया था. अभी प्राइस बैंड में मिनिमम किराए को 5 फीसदी बढ़ाया गया है. यह अप्रैल के अंत तक लागू रहेगा. ATF यानी हवाई जहाज के ईंधन के दाम बढ़ने के कारण यह फैसला किया गया है.
यह जानकारी एविएशन मिनिस्ट्र हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने 100 फीसदी क्षमता के साथ एयरलाइन के संचालन को लेकर कहा कि अगर रोजाना आधार पर पैसेंजर की संख्या 35 लाख क्रॉस कर जाती है तो एयरलाइन को 100 फीसदी क्षमता के साथ ऑपरेशन की इजाजत मिल जाएगी. हालांकि, एक महीने में कम से कम 3 बार ऐसा होना जरूरी है. कोरोना के बाद जब डोमेस्टिक एयर सर्विस की शुरुआत हुई थी तब यात्रा में लगने वाले समय के आधार पर पूरे देश के रूट को 7 कैटिगरीज में बांटा गया था. हर कैटिगरीज के लिए मिनिमम और मैक्सिमम किराया फिक्स किया गया था.
There has been a continuous rise in price of ATF so it has been decided to increase the lower fare band by 5% keeping the upper fare band unchanged. We may open the sector for 100% operations when daily passenger traffic crosses 3.5 lakhs on 3 occasions in a month.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 19, 2021
Last few days have seen a decline in the number of air passengers largely due to restrictions & imposition of compulsory RT-PCR test by various states. Due to this we have decided to retain the permissible limit to 80% of schedule. @MoCA_GoI @PIB_India @AAI_Official
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 19, 2021
यह किराया इकोनॉमी क्लास के लिए है साथ ही इसमें यूजर्स डेवलपमेंट फीस, पैसेंजर सिक्यॉरिटी फीस और जीएसटी शामिल नहीं है. एविएशन मिनिस्ट्री ने 25 मई 2020 में डमेस्टिक एयर सर्विस की इजाजत दी थी. उसी समय पूरे रूट को सात कैटिगरीज में बांट दिया गया था. वर्तमान में सभी एयरलाइन को 20 फीसदी सीटें औसत किराया ( मिनिमम और मैक्सिमम के ऐवरेज) से कम पर बेचनी होती हैं.
फरवरी में बढ़ोतरी के बाद का किराया 1. पहली कैटेगरी 40 मिनट तक की हवाई यात्रा का है. इसका प्राइस बैंड 2200-7800 रुपए है.
2. दूसरी कैटेगरी 40-60 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 2800-9800 रुपए है.
3. तीसरी कैटेगरी 60-90 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 3300-11700 रुपए है.
4. चौथी कैटेगरी 90-120 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 3900-13000 रुपए है.
5. पांचवीं कैटेगरी 120-150 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 5000-16900 रुपए है.
6. छठी कैटेगरी 150-180 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 6100 से 20400 रुपए है.
7. आठवीं कैटेगरी 180-210 मिनट का कहै. इसके लिए प्राइस बैंड 7200-24200 रुपए का है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।