भारतपे (BharatPe) के पूर्व एमडी (MD) अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं. ग्रोवर और उनके परिवार पर फिनटेक कंपनी के साथ 81 करोड़ रुपए के गबन के मामले में दिल्ली पुुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. दिसंबर 2022 में भारतपे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इसके बाद मामले की जांच की.
ये हैं आरोप
इस शिकायत में 81.28 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी, सबूत नष्ट करने जैसे कई आरोप लगाए गए थे. BharatPe ने उस समय दिल्ली हाईकोर्ट में एक दीवानी मुकदमा भी दायर किया था जिसमें ग्रोवर और उनके परिवार से अलग-अलग मदों में कंपनी को हुए नुकसान के एवज में करीब 88.67 करोड़ रुपए देने की मांग की गई थी. बता दें कि पिछले साल ग्रोवर ने कंपनी के बोर्ड के साथ अपने विवादों के चलते एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में भारतपे ने उनकी पत्नी को भी वित्तीय अनियमतताओं के आरोपों को लेकर निकाल दिया था. वे कंपनी में एक वरिष्ठ पद पर थीं.
क्या है विवाद?
यह विवाद नायका (Nykaa) के आईपीओ को लेकर शुरू हुआ था. खबरों के मुताबिक अशनीर और उनकी पत्नी ने नायका के आईपीओ (IPO) के लिए बोली लगाई थी. कोटक वेल्थ मैनेजमेंट ने इस बोली को फाइनेंस करने का वादा किया था लेकिन कोटक किसी कारण वक्त पर पैसे नहीं दे पाया और अशनीर और उनकी पत्नी के हाथ, नायका आईपीओ का मुनाफा नहीं लगा. इसको लेकर अशनीर और कोटक एक्जीक्यूटिक के बीच गहमागहमी हुई. ऐसे आरोप हैं कि अशनीर ने कोटक के कर्मचारी के साथ न केवल गालीगलौच की बल्कि उसे जान से मारने तक की धमकी दी. इसके बाद कोटक भी इस लड़ाई में अपने कर्मचारी के पक्ष में कूद पड़ा. बात कोर्ट कचहरी तक पहुंच गई. भारत-पे के बोर्ड ने भी इस लड़ाई को गंभीरता से लिया और उन्हें कंपनी से बाहर करने की तैयारी शुरू कर दी. आखिरकार अशनीर ग्रोवर को खुद नौकरी छोड़नी पड़ी.
सार्वजनिक जीवन में काफी सक्रिय हैं ग्रोवर
अशनीर ग्रोवर को हालांकि उस कंपनी से हाथ धोना पड़ा जिसकी उन्होंने नींव रखी थी. इन तमाम विवादों के बावजूद वे सार्वजनिक जीवन में काफी सक्रिय हैं. वे आए-दिन ट्विटर पर अपनी बेबाक राय देते रहते हैं. नई पीढ़ी (Gen Z) के लोगों में उनका काफी फैन फॉलोइंग भी है. वे बिजनेस रियलिटी टीवी शो शॉर्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन का हिस्सा भी रहे हैं. उन्होंने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम “दोगलापन: द हार्ड ट्रुथ अबाउट लाइफ एंड स्टार्ट-अप्स” है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।