मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत जरूरी है. अगर आपको किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो तो आधार लगाना होता है. बिना आधार के कई काम अटक जाते हैं. अब आधार को आप अपनी रीजनल लैंग्वेज में भी बनवा सकते हैं. आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पंजाबी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, असमिया, उर्दू, हिंदी, बंगाली, अंग्रेज़ी, गुजराती, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी भाषा में कन्वर्ट करा सकते हैं. वहीं आधार का गलत इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. कई बार लोग गलत आधार नंबर दे देते हैं. लेकिन आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आधार असली है या नकली.
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार कोई भी 12 नंबर डिजिट वाला नंबर आधार नंबर नहीं होता है. ऐसे में कई बार फेक आधार नंबर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
आज हम आपको आसान सी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप तुरंत आधार नंबर को वैरिफाई कर सकते हैं. बस आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
– resident.uidai.net.in/aadhaarveification की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – अब आधार वेरिफिकेशन Aadhar verification के पेज खुलेगा – यहां आपको एक टैक्स बॉक्स दिखेगा. इस बॉक्स में आपको अपना 12 अंकों वाला आधार कार्ड नंबर डालना होगा – इसके बाद आपको मोबाइल के डिस्पले पर एक आपको एक कैप्चा कोड दिखेगा जिसे आपको एंटर करना होगा – अब वेरिफाई बटन पर क्लिक करें – अगर आपका आधार नंबर सही होगा तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको एक मैसेज मिलेगा कि आपका आधार कार्ड नंबर यही है – इसके अलावा इस पेज पर आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी भी खुल जाएगी. जिसमें आपकी उम्र, जेंडर और डेट ऑफ वर्थ और राज्य का नाम भी दिख जाएगा.
वहीं अब आप आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए आप UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।