अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए कई खास पैकेज लेकर आया है. लैंड टूर पैकेजेस में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कई पैकेज शामिल किए हैं. जिनका आप लाभ उठा सकते हैं. इसमें कान्हा जंगल, रायपुर-कान्हा हॉलिडे पैकेज, कान्हा वाइल्ड लाइफ टूर और हाईलाइटस ऑफ छत्तीसगढ टूर पैकेज शामिल हैं. ये पैकेज 11 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक की रेंज में हैं. यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
जानिए पैकेज के रेट
कान्हा जंगल स्टे पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है. ये 11 हजार 400 रुपये का है. वहीं रायपुर-कान्हा हॉलिडे पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है. ये 15350 रुपये से शुरू है. कान्हा वाइल्ड लाइफ टूर पैकेज 3 रात और 4 दिनों के लिए है. इसकी शुरुआत 16 हजार 900 रुपये का है. जबकि हाइलाइटस ऑफ छत्तीसगढ का पैकेज 5 रात 6 दिनों के लिए है. इसकी शुरुआत 22850 रुपये से है. इन सभी पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल है. वहीं इन सभी पैकेज में एसी रुम के साथ खानेपीने की सुविधा मिलेगी.
इस तरह बुक करा सकते हैं पैकेज
आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ये सभी पैकेज बुक करा सकते हैं. पैकेज के संबंध में सभी जानकारियां वेबसाइट पर दी गई हैं. यात्रियों की संख्या को देखते हुए आईआरसीटीसी ने ये पैकेज निकाले हैं.
Published - July 14, 2021, 01:39 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।