किसान और व्यापारी टमाटर की सुरक्षा के लिए अपना रहे हैं हर संभव तरीका. महंगा होने से देशभर में बढ़ी चोरी की घटनाएं. देश में इस समय टमाटर पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है. इसकी कीमत 100 से 200 रुपए किलो के बीच है. महंगा होने के साथ ही टमाटर की चोरी होने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. किसानों और व्यापारियों ने टमाटर की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है. इसके लिए सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है. वहीं टमाटर को डबल लॉक लगाकर स्टोर किया जा रहा है.
नासिक के कोकणगांव के किसान अब्दुल गनी सैय्यद ने हाल ही में अपने खेत में तीन सीसीटीवी कैमरा लगवाए हैं. इनके जरिये वे चोरों पर निगरानी रख रहे हैं. टमाटर की खुदरा कीमत बढ़ने के बाद किसान अब अपनी महंगी फसल को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. क्योंकि टमाटर बेचकर कई किसान करोड़पति बन चुके हैं. महाराष्ट्र के जुन्रर तालुका में रहने ईश्वर और सोनाली ने टमाटर बेचकर अब 2.8 करोड़ रुपए कमाए हैं. उन्हें उम्मीद है कि टमाटर की अगली 4 हजार क्रेट बेचकर वो 3.5 करोड़ रुपए और कमाएंगे.
25 हजार में लगवाया सीसीटीवी नासिक के निफाड के कोकनगांव के किसान अब्दुल गनी सैय्यद ने 6 लाख रुपए की लागत से तीन एकड़ खेत में खेत टमाटर की खेती है. यहां टमाटर की 20 किलो की एक क्रेट की कीमत 2300 से 5000 रुपए है. ऐसे में टमाटर की बढ़ती कीमतों की वजह से टमाटर चोरी होने की घटना भी बढ़ गई. खुद को नुकसान से बचाने के लिए सैय्यद ने अपने खेत में तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. सीसीटीवी लगाने में उनके 25 हजार रुपए खर्च हुए हैं. पिछले महीने पुणे के शिरुर तहसील के रहने वाले अरुण धोमे ने भी अपने घर से टमाटर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. धोमे ने बताया कि उनके घर से 20 हजार रुपए के 400 किलोग्राम टमाटर चोरी कर लिए गए. पुणे के रहने वाले काका चवण का कहना है कि वो टमाटर की वजह से अपनी दुकान पर दो ताले लगाते हैं.
टमाटर ने बिगाड़ा बजट क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक टमाटर की कीमतों में 233 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से जून की तुलना में जुलाई में ‘शाकाहारी थाली’34 फीसद महंगा हो गई है. टमाटर का दाम जुलाई में 110 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि जून में यह 33 रुपये किलो था. रिपोर्ट में कहा गया है कि थाली की कीमत के महंगा होने का यह लगातार तीसरा महीना है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।