टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अपने अप्रत्याशित फैसलों के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला में अपने 1.1 अरब डॉलर कीमत के शेयर बेच दिये हैं. मस्क ने ये शेयर ट्वविटर यूजर्स के कहने पर बेचे हैं. मस्क ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स से पूछा था कि उन्हें अपने कुछ स्टॉक्स बेचना चाहिए या नहीं. ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर बेचने के पक्ष में वोट करने के बाद मस्क ने टेस्ला में अपने शेयर बेचने का फैसला ले लिया. मस्क ने टेस्ला में 21.5 लाख स्टॉक ऑप्शंस का इस्तेमाल किया और शेयर बेच दिए.
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, मस्क ने सोमवार को 6.24 डॉलर प्रति कॉन्ट्रैक्ट की कीमत पर ऑप्शंस का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्होंने लगभग 1.1 अरब डॉलर इकट्ठा करने के लिए 934,000 शेयर बेचे. फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने टैक्स चुकाने के लिए शेयरों की बिक्री की.
टेस्ला के शेयर मंगलवार को 12 फीसद टूट गए थे. सोमवार और मगंलवार को शेयर में आई गिरावट से मस्क की संपत्ति में 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. इसके बाद बुधवार को कंपनी का शेयर 4.3 फीसद चढ़कर 1,067.95 डॉलर पर बंद हुआ. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, इस समय एलन मस्क 299 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति में पिछले एक साल में 130 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है.
यहां बता दें कि टेस्ला के शेयर को गिराने-चढ़ाने में इससे पहले भी मस्क के ट्वीट की बड़ी भूमिका रही है. एक मई 2020 को मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि टेस्ला के शेयर काफी ऊंची कीमत पर ट्रेड कर रहे है. इसके बाद कंपनी का शेयर 10 फीसद गिर गया था. सात अगस्त 2018 को मस्क ने एक ट्वीट कर टेस्ला को प्राइवेट कंपनी बनाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद कंपनी का शेयर 11 फीसद चढ़ गया था. वहीं, 2 अप्रैल 2018 को मस्क ने एक मजाक किया था कि टेस्ला पूरी तरह कंगाल हो गई है. उस समय शेयर 8.1 फीसद गिर गया था.
Published - November 11, 2021, 11:12 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।