भारतीय इलेक्ट्रो व्हीकल कंपनी eBikeGo ने सस्ते कीमत पर ‘रग्ड’ (rugged) इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर लॉन्च किया है. स्कूटर की डिलीवरी का काम नवंबर से शुरू हो जाएगा. यह स्कूटर दो संस्करण (version) में G1 और G2 में उपलब्ध होगा, इसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ग्राहकों को राज्यों की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा जिसके इसकी कीमत और कम हो जाएगी.
यदि आप इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर खरीदने के ख्वाहिशमंद हैं तो आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.rugged.bike से इसकी बुकिंग की जा सकती है. महज 499 रुपए में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एडवांस बुकिंग कर सकते है. यदि आप अपनी बुकिंग कैंसिल करते हैं तो इस स्थिति में आपका यह अमाउंट रिफंड हो जाएगा.
रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kw (किलो वाट) के मोटर का प्रयोग हुआ है जो 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक चल सकती है. इसके बैटरी की क्षमता 2 x 2 kWh की है, इस बैटरी को सुविधानुसार बदला भी जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और बैटरी की रेंज 160 किलोमीटर है. स्कूटर की स्टोरेज क्षमता 30 लीटर है. इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर की बॉडी क्रैडल चेसिस (cradle chassis) और स्टील फ्रेम से बनी है.
स्कूटर 12 बिल्ट-इन स्मार्ट सेंसर लगा हुआ हैं. रग्ड ऐप का उपयोग करके उपयोगकर्ता बाइक को अनलॉक कर सकता है और इलेक्ट्रिक बाइक चला सकता है. इसमें एंटी-थेफ्ट फीचर भी शामिल है. ईस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मैन्युफैक्चरिंग का काम कोयंबटूर, तमिलनाडु में बूम मोटर्स के साथ मिलकर किया जाएगा. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही स्कूटर की उत्पादन क्षमता 1 लाख तक पहुंच जाएगी.
अगले कुछ महीनों में कंपनी 9 राज्यों में एक्सपीरियंस सेंटर खोलने के साथ 3 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी में है. इसे खरीदने के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ एक्सपीरियंस सेंटर से ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.कंपनी के संस्थापक और सीईओ इरफान खान ने कहा कि काफी अध्ययन और तीन साल के इंतजार के बाद भारत के सबसे टिकाऊ और मजबूत इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर ‘रग्ड’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. इसे पूरी तरह से भारतीय सड़कों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें 2 x 2 kWh स्वैपेबल बैटरी और अच्छी क्वालिटी के सेंसर लगे हुए है.
इरफान ने बताया कि हम eBikeGo में ‘रग्ड’ की शुरुआत की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं. यह भारत में ई-मोबिलिटी का चेहरा बदल देगा और इलेक्ट्रिक बाइक श्रेणी में नई तकनीक की सीमाओं को आगे बढ़ाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।