दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख शहर नोएडा में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इस कड़ी में अब शहर में ई-साइकिल (E-cycle) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी जोर-शोर से इसकी तैयारी में लगी है. अब तक प्रस्तावित 62 में से 60 ई-साइकिल (E-cycle) स्टैंड (डॉकिंग स्टेशन) बनकर तैयार हो गए हैं, जिसके चलते आगामी 1 जुलाई से शहर में ई-साइकिल (E-cycle) चलने लगेंगी. ई-साइकिल (E-cycle) चलाने और उनके रखरखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को दी जा रही है. एप की मदद से साइकिल (E-cycle) लॉक और अनलॉक होगी.
नोएडा अथॉरिटी का मकसद शहर में पेट्रोल-डीजल के वाहनों के इस्तेमाल को कम करना है. छोटी दूरी का सफर करने के लिए लोग वाहन की जगह ई-साइकिल का इस्तेमाल करें, इसी को ध्यान में रखते हुए अथॉरिटी ने साइकिल स्टैंडों का निर्माण कराया है. अगर आप घर से निकलने के बाद सरकारी दफ्तर, मेट्रो स्टेशन, मुख्य बाजार और बस स्टेशन जाना चाहते हैं तो आपको हर जगह आसानी से ई-साइकिल मिल जाएगी.
In a review meeting regarding works of Noida Traffic Cell, directed the team to start work on the e-bikes project at an earliest.
Also directed the team to issue notices to all parking contractors to deposit outstanding parking fees within 15 days.@InfoDeptUP @PibLucknow pic.twitter.com/2fiY1UWymJ
— CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) June 18, 2021
नोएडा अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि ई-साइकिल की रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा तक होगी. बैट्री निकालने के बाद साइकिल का वजन 60 किलो से ज्यादा नहीं होगा. उपभोक्ता एप के जरिए ई-साइकिल की सेवा किसी भी वक्त ले सकेंगे. लेकिन, इसके लिए पहले KYC करानी होगी. इसके बाद डॉकिंग स्टेशन पर इस एप की मदद से साइकिल ऑन होगी. इतना ही नहीं डॉकिंग स्टेशन पर वापस आने के बाद साइकिल अपने आप लॉक भी हो जाएगी. ई-साइकिल की सेवा पूरे हफ्ते सुबह 5 से रात 11 बजे तक मिलेगी.
नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लाक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-29 ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल, सेक्टर-33 एआरटीओ ऑफिस, सेक्टर-38 ए बॉटेनिकल गार्डन बस डिपो, सेक्टर-38 ए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल, सेक्टर-44 महामाया स्कूल सेक्टर-50 मार्केट, सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क, सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस, सेक्टर-58 पुलिस चौकी, सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-60 एवीपी रोड, सेक्टर-62 टॉट मॉल मार्केट, सेक्टर-62 बी ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग आदि जगहों पर डॉकिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।