यह फेस्टिव सीजन ऑनलाइन विक्रेताओं के लिए काफी अच्छा रहा है. इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान ऑनलाइन माध्यमों के जरिए ब्रांड्स 9.2 अरब डॉलर का जीएमवी प्राप्त करने में सफल रहे हैं. एक सलाहकार फर्म रेडसीर ने शुक्रवार को अपनी एक ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. यह बिक्री पिछले साल फेस्टिव सीजन में हुई कुल ऑनलाइन बिक्री से 23 फीसद अधिक है.
रिपोर्ट के अनुसार, फेस्टिव सीजन में 57 फीसद खरीदार टियर 2+ शहरों से रहे हैं. रेडसीर ने इससे पहले 9.6 अरब डॉलर की बिक्री रहने का अनुमान लगाया था. इस फेस्टिव सेल के दौरान बिक्री में बढ़ोत्तरी के प्रमुख कारणों में नए लॉन्च और आसान फाइनेंस विकल्प शामिल हैं.
रिपोर्ट में कहा गया, ‘इस बार भी मोबाइल सबसे अधिक बिकने वाली प्रोडक्ट कैटेगरी रही है. कुल जीएमवी का एक तिहाई इसी कैटेगरी से आया है.’ कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कई महीनों के बाद लोगों ने अब घरों से निकलना शुरू कर दिया है. यही कारण रहा कि फैशन कैटेगरी में अब तक का सबसे अधिक उछाल देखने को मिला है. इस साल ऑनलाइन माध्यमों के जरिए फैशन उत्पादों की बिक्री दोगुनी रही है.
रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष की फेस्टिव सेल में घरेलू साज-सज्जा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी श्रेणियों में धीमी वृद्धि देखी गई. एक तरफ कुल ऑनलाइन जीएमवी और खरीदारों की संख्या दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है, तो प्रति यूजर जीएमवी 6,570 रुपये से घटकर 6,490 रुपये रह गई है.
Published - November 12, 2021, 03:41 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।