दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को सात दिवसीय ई-ऑटो (E-Auto) मेले का उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक मेले में मौजूद सभी गाड़ियों की टेस्ट-ड्राइव कर सकते हैं और इन पर मिलने वाले लोन ऑप्शन का पता भी कर सकते हैं. बता दें कि मेले का आयोजन दिल्ली में दो जगहों पर किया जा रहा है, उनमें से एक सराय काले खां में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग, ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR) और दूसरा लोनी में शुरू हुआ है. 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का रखा गया है.
बयान में बताया गया है कि ई-ऑटो मेले में निर्माता महिंद्रा, पियाजियो, ईटीओ मोटर्स एवं सारथी और साथ ही महिंद्रा फाइनेंस, बजाज फिनकॉर्प, कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया है. मेले में आप इनके कैंप में जाकर गाड़ी से संबंधित सारी जानकारी ले सकते हैं.
मेले में आने वाले ग्राहकों को एक्सपर्टस की ओर से ई-ऑटो के लिए रजिस्ट्रेशन करने के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है. इसी के साथ उन्हें विभिन्न पर्यावरणीय लाभों, बैटरी और चार्जिंग के अलावा विभिन्न मेंटेनेंस, सब्सिडी, इंटरेस्ट रेट में छूट आदि की जानकारी दी जा रही है. इसी के साथ ग्राहक मेले में ई-ऑटो के सभी मौजूदा मॉडलों को देखने और के अलावा टेस्ट ड्राइव और लोन ऑप्शन की जानकारी भी ले सकेंगे.
बयान में कहा गया है कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गैर-प्रदूषणकारी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की रही है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि दिल्ली को इस विशाल लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव में आसानी हो, हमने आवेदन की प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताओं को यथासंभव सरल बनाया है.
आज मैंने दिल्ली में 25 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले ई-ऑटो मेले का शुभारंभ किया। सराय काले खां और लोनी आईडीटीआर में आयोजित इस मेले में ई-ऑटो से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध हैं। CM @ArvindKejriwal के मार्गदर्शन में हम दिल्ली को ईवी कैपिटल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। pic.twitter.com/QaX0zG2qr3
— Kailash Gahlot (@kgahlot) October 25, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।