दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के लिए आवेदन करने वालों को एक बड़ी राहत दी है. अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की मांग कर रहे लोग रविवार को भी इसके लिए टेस्ट दे सकेंगे. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने कहा है कि मोटर लाइसेंसिंग ऑफिस (MLO) अब रविवार को भी खुले रहेंगे. इन दफ्तरों में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के टेस्ट अब रविवार को भी होंगे.
इससे खासतौर पर ऐसे लोगों को फायदा होगा जिनके पास केवल रविवार को ही छुट्टी होती है और हफ्ते के बाकी दिन वे दफ्तर या दूसरे कामों में व्यस्त होते हैं.
दिल्ली में फिलहाल 13 ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स हैं.
अधिकारियों ने कहा है कि परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) हासिल करने के लिए टेस्ट की जरूरत होती है और इसके लंबित आवेदनों को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते बड़ी संख्या में आवेदकों को सहूलियत होगी.
सरकार के आदेश में कहा गया है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के जो इंस्पेक्टर और अन्य स्टाफ रविवार के दिन ड्राइविंग टेस्ट कराने के लिए दफ्तर आएंगे उन्हें सोमवार को छुट्टी दी जाएगी.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज आपके पास स्थाई पता (Resident Proof) के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड या फिर सरकारी कर्मचारियों द्वारा जारी कोई आईडी कार्ड होना चाहिए. इसके बाद आपके आयु प्रमाण के लिए आपके पास 10वीं बोर्ड की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड जरूरी होगा. ये दस्तावेज न हों तो मिजिस्ट्रेट द्वारा जारी एफिडेविट की जरूरत होगी. इन सभी दस्तावेजों के सहारे आप ऑनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://morth.nic.in/ पर जाना होगा. 2. यहां आपको राज्य सेलेक्ट करना होगा और फिर आपके सामने अप्लाई का ऑप्शन आएगा. 3. यहां न्यू ड्राइविंग लाइसेंस वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. 4. इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म का पेज खुल जाएगा. यहां मांगी गई सभी जानकारियों को सही से भरें. 5. इसके बाद अब आपको ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करनी होगी. 6.आवेदन पूरा होने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. अब यहां से अगली प्रक्रिया शुरू होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।