लंबे समय से कर्ज का संकट झेल रही जेट एयरवेज (Jet Airways) एक बार फिर आसमान में उड़ान भरने के लिए तैयार है. अगले साल यानी 2022 की पहली तिमाही में जेट एयरवेज (Jet Airways) फिर से अपनी घरेलू उड़ान शुरू कर देगा. तीन साल के बाद जेट एयरवेज आसमान में दिखेगा. एजालान कारलॉक कंसोर्शियम ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है. उनके मुताबिक कंपनी जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू करने जा रही है. कैप्टन सुधीर गौर जेट एयरवेज के एक्टिंग CEO होंगे.
संबंधित अथॉरिटी से चल रही है बात
जेट एयरवेज (jet airways) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राउंडेड कैरियर को फिर से शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) के साथ कारोबार की प्रक्रिया जारी है. इस पूरी प्रोसेस में जेट एयरवेज (jet airways) को फिर से वैध किया जाना है. जालान कारलॉक इसके लिए भारत में संबंधित अथॉरिटी से बात कर रहा है. इसके तहत एयरपोर्ट पर स्लॉट एलोकेशन, एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे रात की पार्किंग आदि के मामले शामिल हैं. जेट एयरवेज (jet airways) के दूसरे चरण के ऑपरेशन के लिए जालान कालरॉक कंसोर्शियम ने कैप्टन सुधीर गौर को एक्टिंग CEO बनाया है. उन्होंने बीते अगस्त में देश के प्रमुख एयरपोर्ट का दौरा करने के साथ वहां की अथॉरिटी से मुलाकात की थी.
साल 2019 में बंद हुई थी जेट एयरवेज
जेट एयरवेज (jet airways) तीन साल बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहा है. अप्रैल 2019 में एयरलाइन को बंद कर दिया गया है. इस एयरलाइन को फिर से चलाने के लिए कंसोर्शियम ने अक्टूबर 2020 में बोली जीती थी. 22 जून को रिजोल्यूशन प्लान नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंजूर किया था.
पहले शुरू होंगी डोमेस्टिक फ्लाइट्स
फिलहाल जेट एयरवेज (jet airways) की प्लानिंग 2022 की पहली तिमाही में डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करने की है. इन फ्लाइट्स के सुचारु रुप से संचालित होने के बाद साल 2022 की तीसरी या चौथी तिमाही में इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू की जा सकती हैं.