DL: दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है. लोगों को डीएल (DL) की निर्बाध सेवा देने के लिए अगले साल से ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक वाले कार्यालयों में सप्ताह के सभी दिन 12-12 घंटे की शिफ्ट शुरू की जाएगी.
इसके बाद अन्य आरटीओ दफ्तरों तक इसका विस्तार किया जा सकता है. परिवहन विभाग अगले साल तक पूरी दिल्ली में ऐसे 12 ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनाने की योजना पर विचार कर रहा है.
क्यों उठाया यह कदम
परिवहन विभाग ने यह कदम बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उठाया है.
दरअसल, मौजूदा व्यवस्था में आरटीओ कार्यालयों में डीएल के आवेदनों की संख्या बहुत अधिक होने के बावजूद लोगों का डीएल टेस्ट न हो पाने के कारण बहुत से लोग बिना डीएल बनवाए ही वाहन चलाने लग रहे हैं.
इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसमें कमी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
आवेदकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
आवेदकों की भारी संख्या के चलते आरटीओ कार्यालयों में भीड़ एकत्र न होने पाए, इसके लिए डीएल टेस्ट सेंटरों में इलेक्ट्रॉनिक टोकन प्रणाली चालू की जाएगी.
पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. इसका सीधा प्रसारण मुख्यालय में देखा जा सकेगा, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता को अधिकारियों द्वारा पकड़ा जा सके.
इसके अलावा काम तेजी से निपटाने के लिए विभाग ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करने और उन्हें आवेदकों के पते पर भेजने के लिए निजी कंपनियों को भी इस योजना में शामिल करेगा.
Published - July 9, 2021, 04:34 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।