Hot Destinations for Diwali Vacation: दिवाली वेकेशन के लिए युवा पीढि में इन 12 जगहों का क्रेज देखने को मिला हैं. ट्रावैल इंडस्ट्री से जुडे जानकारों का कहना है कि, 60 फीसदी से ज्यादा एड्वान्स बूकिंग सिर्फ इन 12 जगहों के लिए देखा गया हैं. दिवाली में ज्यादातर लोग 2-3 दिनों का शॉर्ट ट्रिप नहीं, बल्कि 5-6 दिनों का लंबा होलिडे एंजोय करने का प्लान कर रहे हैं. इस बार इंटरनेशनल ट्रावैल के लिए काफी कम चहल-पहल हैं, क्योंकि कुछ देशों में कोविड प्रोटोकोल को लेकर होलिडे किरकिरा होने की संभावना हैं, इसलिए डोमेस्टिक डेस्टिनेशन्स के लिए ट्रावैल एजंसीयों को एक महीने पहले से ही एडवांस बूकिंग मिल चुका हैं.
Goibibo के मुताबिक, जैसे-जैसे त्योहारी और सर्दियों की छुट्टियों का मौसम नजदीक आ रहा है, युवा यात्रियों ने 30 से 45 दिन पहले ही यात्रा स्थलों की खोज और बुकिंग शुरू कर दी है. वर्तमान में, कुल अग्रिम बुकिंग का 60 प्रतिशत गोवा, मनाली, दार्जिलिंग, उदयपुर, शिमला, गंगटोक, आगरा, जयपुर, अमृतसर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीनगर और कुछ अन्य गंतव्यों के लिए बुकिंग के कारण होता है. इसके अलावा, ट्रावैलर्स में लोनावाला, कूर्ग, महाबलेश्वर, उज्जैन, सोमनाथ, दीव-दमन, मैसूर, ग्वालियर, केरला, पुड्डुचेरी जैसे डेस्टिनेन्स का भी क्रेज हैं.
टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए ट्रावैल एग्रीगेटर वेबसाइट्स, होटेल्स और एयरलाइंस ने फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर लॉन्च किए हैं. मेकमायट्रिप ने ट्रावैल सेल के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 21 फीसदी की छूट दी हैं, वहीं OYO ने चेक-इन करने पर रिवॉर्ड्स पॉइंट्स देने का वादा किया हैं.
साउथ के कई राज्यों में कोरोना केस बढने से और भारी बारिश के कारण ट्रावैलर्स वहां जाने से डर रहे हैं. इसका सीधा फायदा गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान को मिल रहा हैं. हरोफरो टूर्स & ट्रैवल्स के स्थापक मोहित रावल के मुताबिक, “केराला में कोविड केस बढने से और भारी बारिश के कारण इस बार ट्रावैलर्स ने दूसरे राज्यों कि ओर रूख किया हैं. उत्तराखंड में भी मौसमी हालात ठीक नहीं है, इसलिए कई ट्रावैलर्स गोवा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के लिए बूकिंग करवा रहे हैं.” दूसरे राज्यों के मुकाबले, हिमाचल प्रदेश के होटेल्स ने किराए कि दरों में बढोतरी नहीं की हैं, और ऑफ-सीजन के दर पर ही रूम ऑफर कर रहे हैं, जिस वजह से वहां के लिए बूकिंग बढ रहा हैं.
66 साल पुरानी ट्रैवल कंपनी नवभारत होलिडेज के डिरेक्टर रोहितभाई ठक्कर के मुताबिक, “ट्रैवेलर्स में हिमाचल प्रदेश फेवरिट डेस्टिनेशन हैं. इसके अलावा राजस्थान और गोवा भी डिमांड में हैं. साउथ के राज्यों में कोविड केस बढ़ रहे हैं, इसलिए टूरिस्ट केराला, आंध्रा प्रदेश, तामिल नाडु का प्लान कैंसिल कर रहे हैं और गोवा, राजस्थान दार्जिलिंग को पसंद कर रहे हैं.” कश्मीर में हालात बिगडने से काफी टूरिस्ट ने बूकिंग कैंसिल करवाया हैं.
नैनीताल में भारी बारिश होने से पूरा नैनीताल पानी में डूब गया है, इसलिए वहां के लिए इंक्वायरी कम हो गई हैं. दार्जिलिंग भी फेवरिट है, लेकिन वहां के लिए एयर टिकट काफी महंगी है. पूरा होलिडे 30-35 हजार रूपये में हो जाता हैं, लेकिन फ्लाइट के लिए 40 हजार रूपये से भी ज्यादा खर्च आ सकता हैं.
यदि एक कपल दिल्ली से चेन्नाई का रिटर्न एयर टिकट लेता हैं, तो 10,000 से 12,000 रूपये में मिल जाएगा. यदि आप चेन्नाई के किसी थ्री-स्टार होटेल में 3 नाइट स्टे करते हैं, तो 18,000 रूपये खर्च करने होंगे. खाने-पीने के लिए कम से कम 7,000 से 10,000 रूपये खर्च हो सकते हैं. यदि आप दिल्ली से बैंगालुरु के लिए थ्री-एसी टिकट लेते हैं, तो 11,000 रूपये खर्च करने पडेंगे, और फ्लाइट टिकट 27,000 रूपये में मिल जाएगा. अहमदाबाद के किसी थ्री-स्टार होटेल में आपको 3 नाइट के लिए 14,000 रूपये चुकाने होंगे, वहीं बैंगालुरु के थ्री-स्टार होटेल में 21,000 रूपये के करीब खर्च होगा. किसी भी टूरिस्ट प्लेस में 4 दिन के लिए खाने-पीने के लिए 7,000 रूपये से 14,000 रूपये का खर्च करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।