दुनिया की सबसे बड़ी पोंजी स्कीम चलाने वाले वाले बर्नी मेडॉफ की अमरीकी जेल में मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक, मेडॉफ की मौत नॉर्थ कैरोलिना के एक फेडरल मेडिकल सेंटर में हुई. पिछले साल मेडॉफ के वकीलों ने अदालत से दरख्वास्त की थी कि 82 साल के मेडॉफ को कोविड महामारी को देखते हुए रिहा कर दिया जाए. वकीलों ने कहा था कि वे कई तरीके की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और ऐसे में उन्हें बेल दी जानी चाहिए. हालांकि, अदालत ने उनकी दलीलों को ठुकरा दिया. मेडॉफ ने कई दशकों में हजारों निवेशकों को अपनी पोंजी स्कीम्स के जरिए अरबों डॉलर का चूना लगाया. कोर्ट के नियुक्त किए गए ट्रस्टी ने मेडॉफ के कारोबार में निवेशकों के लगाए गए अनुमानित 17.5 अरब डॉलर में से 13 अरब डॉलर रिकवर कर लिए थे. गिरफ्तार किए जाते वक्त फर्जी अकाउंट स्टेटमेंट्स के जरिए निवेशकों को यह बताया जाता रहा कि उनके पास 60 अरब डॉलर की होल्डिंग है.
150 साल की सजा, क्या थी स्कीम?
2009 में पोंजी स्कीम चलाने के लिए दोषी पाए जाने के बाद मेडॉफ को 150 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. दरअसल, मेडॉफ की स्कीम में निवेशकों को किसी वास्तविक प्रॉफिट की बजाय नए निवेशकों की पूंजी से रकम दी जाती थी. 2008 में फाइनेंशियल क्राइसिस के साथ मेडॉफ का यह कोराबार भी धराशायी हो गया. उनके वकील ब्रैंडन सैंपल ने एक बयान में कहा है, “मरने तक बर्नी अपने अपराधों के पश्चाताप में जीते रहे.”
कैसे की शुरुआत?
मेडॉफ ने 1960 में बर्नार्ड मेडॉफ इनवेस्टमेंट सिक्योरिटीज की नींव रखी थी. उनकी कंपनी स्टॉक मार्केट में सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म बन गई थी. यहां तक कि मेडॉफ को नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज का चेयरमैन भी बना दिया गया था. अमरीकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने मेडॉफ की कंपनी के असाधारण रिटर्न देखते हुए इसकी आठ दफा जांच भी की. हालांकि, फाइनेंशियल क्राइसिस ने उनका पूरा खेल खराब कर दिया. निवेशकों ने अपने 7 अरब डॉलर निकालने की कोशिश की और मेडॉफ को कोई आइडिया नहीं था कि निवेशकों को यह पैसा कहां से दिया जाए.
बड़े-बड़े लोग शिकार हुए
उनके शिकार हुए कस्टमर्स में एक्टर केविन बेकन, बेसबॉल प्लेयर सैनडी कोफैक्स और यहां तक कि फिल्म डायरेक्टर स्टीवन स्पिलबर्ग का चैरिटेबल फाउंडेशन भी शामिल है. यूके के बैंक भी उनकी धोखाधड़ी का शिकार हुए. HSBC होल्डिंग्स का कहना है कि उसका मेडॉफ के कारोबार में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश था. RBS और जापान की नोमुरा होल्डिंग भी इनमें शामिल रही हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।