कई सालों से रूरल डेवलपमेंट फंड (आरडीएफ) का पैसा नहीं मिलने के कारण पंजाब के ग्रामीण इलाकों का विकास कार्य ठप्प पड़ गया है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से आरडीएफ का करीब 5000 करोड़ बकाया राशि दिलवाने में पंजाब सरकार की मदद करने का आग्रह किया है.
हरपाल सिंह चीमा ने इस पत्र में लिखा है कि अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकार ने पंजाब पर करीब तीन लाख करोड रुपए का कर्ज चढ़ाया है. कर्ज के ब्याज के रूप में आप सरकार हजारों करोड़ रुपए चुका रही है. कर्ज की किस्त और ब्याज चुकाने के बावजूद आप सरकार पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए काफी अच्छा काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने कई बार केंद्र सरकार को आरडीएफ का फंड रिलीज करने के लिए चिट्ठी लिखी है. खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर इसकी मांग कर चुके हैं. लेकिन केंद्र सरकार से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण पंजाब सरकार को मजबूर होकर अब सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा है. चीमा ने कहा कि अगर राज्यपाल केंद्र सरकार से बात कर आरडीएफ का फंड दिलवा देते हैं तो पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले लेगी.