दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो सकता है, रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी के सर्किल रेट बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. सर्किल रेट में 35 फीसद तक की बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली में सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर पहले भी राजस्व विभाग ने दिल्ली सरकार को प्लान सौंपा था जिसमें रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी के सर्किल रेट के लिए A से लेकर H तक 8 अलग अलग श्रेणियां बनाई गई थी, लेकिन उस प्लान को दिल्ली सरकार ने वापस लौटा दिया था, अब नए सिरे से प्लान तैयार हो रहा है.
रिपोर्ट में राजस्व विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली में प्रॉपर्टी के बाजार भाव और सर्किल रेट में भारी अंतर है, ऐसे में सर्किल रेट में 35 फीसद की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया जा सकता है, हालांकि प्रॉपर्टी की लोकेशन, सुविधाएं और मार्केट रेट के आधार पर कुछ जगहों पर सर्किल रेट को बढ़ाया जा सकता है तो कुछ में कटौती भी हो सकती है.
दिल्ली में अंतिम बार प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में 2014 के दौरान बढ़ोतरी हुई थी, हालांकि अगस्त की शुरुआत में एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में कई गुना बढ़ोतरी हुई है, 2008 में एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी के लिए सर्किल रेट 53 लाख रुपए प्रति एकड़ निर्धारित था जिसे अब बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए से 8 करोड़ रुपए प्रति एकड़ तक कर दिया गया है.