कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने घरेलू एयर पैसेंजर्स के लिए ताजा एडवाइजरी जारी है. इसमें कहा गया है कि कोरोना के ज्यादा मामले वाले राज्यों से दिल्ली आने वाले हवाई यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी. एक ट्वीट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट ने इस बात की जानकारी दी है.
इसमें आगे कहा गया है कि सैंपल्स के कलेक्शन के बाद यात्रियों को बाहर जाने की इजाजत होगी. हालांकि, जो पैसेंजर इस टेस्ट में कोविड से संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोटोकॉल के मुताबिक अनिवार्य तौर पर क्वारंटीन में रहना होगा.
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ट्वीट में कहा है, “सरकार के हालिया निर्देश के मुताबिक, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी कोविड-19 के ज्यादा मामलों वाले राज्यों से दिल्ली में आ रहे पैसेंजरों की रैंडम टेस्टिंग करेगा.”
इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा था कि कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी है. उन्होंने लिखा था, “सभी एयरपोर्ट्स को एडवाइजरी जारी की गई है कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें. लोगों को फेस मास्क पहनने होंगे और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. जो पैसेंजर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.”
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि देश में कोविड की दूसरी लहर फैल रही है.
कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति बद से बदतर हो रही है. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश में कोरोना मामलों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों में 53,480 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 354 लोगों की मौत हो गई है. 16 दिसंबर 2020 के बाद एक दिन में इतनी संख्या में लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है.
Published - March 31, 2021, 04:33 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।