DAP Subsidy: किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) पर दी जाने वाली सब्सिडी 700 रुपये तक बढ़ा दी है. अभी तक किसानों को 500 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी मिल रही थी. अब किसानों को 1200 रुपये प्रति बैग के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी. सरकार ने किसानों के लिए कैबिनेट मीटिंग में ये बड़ा फैसला किया. देश में यूरिया के बाद उर्वरकों में सबसे अधिक खपत डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की होती है. पिछले महीने केंद्र ने डीएपी उर्वरक पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया था.
अभी तक सरकार डीएपी पर 500 रुपये प्रति बैग के हिसाब से सब्सिडी देती थी, जबकि डीएपी की कीमत 1700 रुपये प्रति बैग थी। इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल महंगा होने के चलते कंपनियों ने इसकी कीमत बढ़ाकर 2400 रुपये कर दी। इसकी वजह से किसानों को सब्सिडी के बाद भी 1900 रुपये चुकाने पड़ रहे थे. इससे उन पर 700 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ रहा था। सरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को इससे राहत दे दी है।
DAP की कीमत 1700 रुपये प्रति बैग
अभी तक डीएपी की कीमत 1700 रुपये प्रति बैग थी. जिसपर सरकार 500 रुपये प्रति बैग के हिसाब से सब्सिडी देती थी.अब इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल महंगा होने से कंपनियों ने इसकी कीमत बढ़ाकर 2400 रुपये कर दी है. ऐसे में किसानों को सब्सिडी के बाद भी 1900 रुपये चुकाने पड़ रहे थे.
डीएपी बनाने में फॉस्फोरिक एसिड का इस्तेमाल होता है और इसका करीब 80 फीसदी भारत को निर्यात करना होता है. अब जब तमाम देशो ने इसकी कीमत बढ़ाई तो कच्चा माल महंगा हो गया. इसी के चलते डीएपी की कीमत बढ़ गई.
सरकार पर 14,775 करोड़ रुपये का बोझ
डीएपी पर 700 रुपये सब्सिडी बढ़ाने से मोदी सरकार पर करीब 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. हर साल मोदी सरकार किसानों को उर्वरक पर करीब 80 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी देती आ रही है और अब ये 14,775 करोड़ रुपये और बढ़ जाएगी. ऐसा पहली बार है जब सब्सिडी में अचानक से इतनी बड़ी बढ़ोतरी की गई है.