Cyclone Tauktae:साइक्लोन तौकते के चलते कई फ्लाइट और ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जानकारों की माने तो मंगलवार को ये साइक्लोन (Cyclone Tauktae) गुजरात और दीव तक पहुंचेगा. ये साल 2021 का पहला चक्रवात तूफान है. इसके चलते केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश और तूफान देखा जा रहा है.
IndiGO ने ट्वीट कर कहा कि साइक्लोन तौकते (Cyclone Tauktae) के कारण कन्नौर के लिए और वहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट प्रभावित हुई है. प्रभावित यात्री के लिए एयरलाइन प्लान बी लेकर आया है. इसते तहत प्रभावित यात्री या तो रिफंड ले सकते हैं या फिर नई तारीख को यात्रा कर सकते हैं. उसी तरह विस्तारा एयरलाइन ने भी ट्रैवल एडवायजरी जारी की है. उसने चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद से और इन शहरों के लिए सभी फ्लाइट 17 मई तक प्रभावित रहने की जानकारी दी है.
#6ETravelAdvisory: Due to Cyclone Tauktae, flights to/from #Kannur are impacted. You may visit Plan B https://t.co/DSSJqiVQRK to opt for alternate options or get a refund. You may check flight status here – https://t.co/tbHyUhYFKq.
— IndiGo (@IndiGo6E) May 15, 2021
मौसम विभाग के मुताबिक 17 मई को तौकते के खतरनाक तूफान में बदलने की आशंका है. आशंका जताई गई है कि 150 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हवाएं की स्पीड इससे ज्यादा भी हो सकती है. इस साइक्लोन के कारण IMD ने पांच राज्यों में अलर्ट जारी किया है. इनमें केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं. NDRF की 53 टीम पूरी तरह तैयार है इन्हें इन राज्यों के तटीय इलाकों में तैनात किया जा रहा है.
केरल में गुरुवार रात से बारिश जारी है. कई जिलों में राहत शिविर बनाए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 18 मई को गुजरात के तटीय इलाकों के पास पहुंच सकता है. केरल और तमिलनाडु में गंभीर बाढ़ की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज शाम पांच बजे इस साइक्लोन को लेकर हाई लेवल बैठक करेंगे जिसमें पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, एनडीआरएफ, एनडीएमए और एसडीएमए के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
यात्री कृपया ध्यान दें।
चक्रवाती तूफान ताउते की चेतावनी के मद्देनज़र यात्रियों तथा ट्रेन परिचालन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त तथा कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। pic.twitter.com/V1PQ0mjtai
— Western Railway (@WesternRly) May 16, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।