Cyclone: चक्रवात यास के चलते मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने बुधवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात यास के मद्देनजर तीन प्रस्थान सहित छह उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. CSMIA ने एक बयान में कहा कि हालांकि, अन्य क्षेत्रों के लिए उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार चलती रहती हैं.
CSMIA ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात यास के आसपास के घटनाक्रम के मद्देनजर, हवाई अड्डे ने मुंबई से कोलकाता और भुवनेश्वर के बीच उड़ानें रद्द कर दी हैं. अब तक लगभग छह उड़ानें, तीन आगमन और प्रस्थान प्रत्येक को रद्द कर दिया गया है.
तूफान के कारण इन राज्यों में जारी किया गया अलर्ट
साल का दूसरा चक्रवाती तूफान ‘यास’ (Yaas) पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ रहा है. 26 मई की शाम तक इस चक्रवाती तूफान (Yaas) के राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब हो, भारतीय मौसम विभाग ने ‘यास’ को बहुत गंभीर चक्रवात की श्रेणी में रखा है. इसका असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह जैसे राज्यों में देखे जाने की संभावना जताई गई है.
समुद्र में न जाने की चेतावनी
वहीं, विशाखापट्टनम मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र कल देर शाम तक चक्रवात में बदल जाएगा और अनुमान है कि इस महीने की 26 तारीख की सुबह इसके ओडिशा-बंगाल तट पार करने की संभावना है. विशाखापट्टनम के जिलाधीश विनय चांद ने कहा कि प्रशासन ने उनके कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है.
स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात का प्रभाव तेलुगू राज्यों तक सीमित रहेगा. 25 और 26 मई को उत्तर आंध्र में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. तूफान को देखते हुए समुद्र अशांत होगा. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है. यह भी स्पष्ट है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है और वर्तमान में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में फैल रहा है.