टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसीज में से आठ गुरुवार को बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखाई दीं. सोलाना 19.09% की बढ़त के साथ 185.97 डॉलर पर पहुंच गया है. दूसरा सबसे बड़ा टोकन इथेरियम 9.08% बढ़कर 4,199.56 डॉलर पर पहुंच गया है. कार्डानो 6.30% बढ़कर 2.23 डॉलर हो गया है. जबकि पोलकाडॉट 6.20% बढ़कर 44.05 डॉलर पर पहुंच गया है.
दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 2.05% बढ़कर 65,123.43 डॉलर पर पहुंच गयी है. डॉगकॉइन, एक्सआरपी और बाइनेंस कॉइन में क्रमशः 4.40%, 4.33% और 3.29% का उछाल दर्ज किया गया. रैंकिंग के मामले में सोलाना छठे स्थान पर आ गया, जबकि एक्सआरपी सातवें स्थान पर खिसक आया है. दूसरी ओर कार्डानो चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि टीथर यूएसडीटी पांचवें स्थान पर खिसक गया है.
ये हैं कीमतें
क्रिप्टोकरेंसी के प्रबंधन के लिए फेसबुक पर भरोसा नहीं कर सकते: अमेरिकी सांसद
कानून निर्माताओं के एक समूह के अनुसार, फेसबुक इंक पर क्रिप्टोकरेंसी का प्रबंधन करने के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता है. समूह ने सोशल मीडिया दिग्गज से अपने क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट नोवी के पायलट संस्करण को बंद करने का आग्रह किया, जिसे मंगलवार को लॉन्च किया गया था.
सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लिखे एक पत्र में सांसदों ने कहा कि कंपनी एक बार फिर से आक्रामक तरीके से डिजिटल मुद्रा योजनाओं की ओर बढ़ रही है व पहले से ही भुगतान बुनियादी ढांचे नेटवर्क के लिए एक पायलट संस्करण लॉन्च किया है, भले ही ये योजनाएं वास्तविक वित्तीय नियामक परिदृश्य के साथ असंगत हैं.
पत्र में आगे कहा गया है कि डिजिटल मुद्रा के प्रबंधन में फेसबुक पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इसकी जोखिमों को प्रबंधित करने और उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने की मौजूदा क्षमता पूरी तरह से अपर्याप्त साबित हुई है.
Published - October 21, 2021, 01:10 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।