लगातार ग्यारहवें दिन राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन वायदा बाजार में कच्चा केल (Crude) की कीमत फिसली है.
बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत शुक्रवार को 2.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,296 रुपये प्रति बैरल रह गयी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 114 रुपये यानी 2.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,296 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 5,213 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (WTI Crude) का भाव 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.08 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था.
दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपये के पार
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसों का इजाफा हुआ और इसी के साथ एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 90 रुपये 19 पैसे पर पहुंच गया है. वहीं डीजल की कीमतों में 33 पैसे की बढ़त हुई जिससे डीजल का भाव पर 80 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर हो गया है.
वहीं मुंबई में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 87.67 रूपये प्रति लीटर पर है.