वित्त वर्ष 2024 के दौरान देश के टॉप 4 क्रेडिट कार्ड्स के मासिक खर्च और कार्ड आउटस्टैंडिंग में गिरावट दर्ज की गई है. देश में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड्स का मार्केट शेयर कम हो गया है. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, इन 4 बैंकों की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2024 में घट कर 71.98 फीसद पर आ गई जो पिछले साल मार्च में 74.79 फीसद थी. मार्च 2024 में क्रेडिट कार्ड का कुल खर्च 1.6 लाख करोड़ रुपए रहा, जो साल दर साल के हिसाब से 19.8 फीसद और महीने दर महीने 10.2 फीसद ज्यादा है. फरवरी की तुलना में इन टॉप चार क्रेडिट कार्ड्स का खर्च 8-14 फीसद अधिक था.
5वें से 14वें रैंक के क्रेडिट कार्ड्स मार्केट शेयर बढ़ा
दूसरी ओर, इसके बाद आने वाले दस क्रेडिट कार्ड्स जिनकी रैंकिंग 5 से 14 है, का मार्केट शेयर वित्त वर्ष 24 के अंत में बढ़कर 24.85 फीसद हो गई. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 22.35 फीसद था. इनमें इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक शामिल हैं.
वित्त वर्ष 24 में बैंकों ने 16.3 फीसद क्रेडिट ग्रोथ दर्ज की
इतना ही नहीं, इनके बाद आने वाले अगले 21 क्रेडिट कार्ड्स का मार्केट शेयर भी पिछले वर्ष के 2.86 फीसद से बढ़कर 3.17 फीसद पर पहुंच गई. इसमें बंधन बैंक और उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की नई एंट्री थी.
नए कार्ड्स की संख्या कितनी?
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 1.6 करोड़ नए कार्ड जोड़े गए, जिनमें से टॉप चार क्रेडिट कार्ड्स जारीकर्ताओं के पास 97.62 लाख कार्ड थे. वित्त वर्ष 24 के अंत में बकाया कार्डों की कुल संख्या 10.18 करोड़ थी. जबकि मार्च 2024 में 12.02 लाख कार्ड जोड़े गए.
एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के पास मार्च 2024 तक कुल चालू कार्ड्स 7.06 करोड़ थे, जो पिछले वर्ष में 6.09 करोड़ थे. हालांकि इस अवधि में बाजार हिस्सेदारी एक साल पहले के 71.37 फीसद से गिरकर 69.40 फीसद हो गई.
इन कार्ड्स का भी बढ़ा मार्केट शेयर
31 मार्च तक 2.55 करोड़ कार्डों के साथ 5वें नंबर से 14वें नंबर तक के क्रेडिट कार्ड्स का मार्केट शेयर बढ़कर 25.04 फीसद हो गई. बाकि के क्रेडिट कार्ड्स जारीकर्ताओं का मार्केट शेयर भी एक साल पहले के 5.28 फीसद से बढ़कर मार्च 2024 तक 5.56 फीसद हो गई, इस अवधि में कुल कार्ड आउटस्टैंडिंग 45 लाख से बढ़कर 57 लाख हो गया.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।