सीरम इंस्टिट्यूट ने कहा है कि उसकी कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को जनवरी तक ड्रेग रेगुलेटर से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने इसे अमेरिकी फर्म नोवावैक्स की कोविड वैक्सीन के आधार पर तैयार किया है. SII ने टीका से जुड़ी जानकारियां नियामक के पास जमा कराई हुई हैं.
कंपनी के CEO अडार पूनावाला का कहना है कि फाइनल डेटा भी जल्द सब्मिट कर दिया जाएगा. इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पूनावाला ने कहा कि दिसंबर-जनवरी तक कोवोवैक्स को लाइसेंस मिल सकता है.
SII ने अगस्त में कोवोवैक्स के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने की मांग की थी. उसके बाद ड्रग रेगुलेटर ने कंपनी से इम्यूनोजेनिसिटी के डेटा जमा करने को कहा था.
पूनावाला ने ET से कहा, ‘हम अच्छा डेटा जमा करते आ रहे हैं. वैक्सीन 92 प्रतिशत तक असरदार है. यह वायरस के सभी वेरिएंट के खिलाफ कारगर है. हमने देश में इसके ट्रायल किए हैं. हमें उम्मीद है कि दिसंबर-जनवरी तक नियामक से लाइसेंस मिल जाना चाहिए.’
रिपोर्ट के मुताबिक, SII ने इंटरनैशनल ट्रायल के डेटा भी नियामक के पास जमा कराए हैं. कोवोवैक्स के पहले बैच का उत्पादन भी हो चुका है.