कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 101 की वृद्धि दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है
भारत में पिछले 24 घंटों में 34,973 नए कोविड -19 के मामले दर्ज हुए हैं. देश भर में अब तक कुल 3,23,42,299 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 37,681 मरीज कोरोना वायरस महामारी से ठीक हुए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 3,90,646 है. वहीं, अब तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3.31 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है. शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान 37,681 रोगियों के ठीक होने के साथ कोविड -19 की राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 97.49% हो गई है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.18% है.
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.31% है, जो पिछले 77 दिनों से 3% से कम है. पिछले 11 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 3% से कम पर है, जो अभी 1.96 फीसदी पर है. देश में परीक्षण क्षमता को भी 53.86 करोड़ तक बढ़ा दिया गया है.
अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की देश में 72.37 करोड़ डोज लग चुकी हैं. अगस्त माह में 18.3 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई हैं. गौरतलब है कि टीकाकरण कार्यक्रम के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण मुफ्त किया था. इससे पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके मुफ्त थे. मंत्रालय के अनुसार, 70% से अधिक मौतों की रिपोर्ट comorbidities के कारण हुई है.