COVID-19 India Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में से करीब 16 हजार मामले केवल केरल से हैं. हालांकि, केरल में भी अब कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट आई है. वहीं, बीते 24 घंटे में देश में 284 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 27,176 मामले दर्ज किए गए हैं और 284 मौतें हुई हैं. कुल मामलों में से 15,876 मामले केवल केरल में दर्ज किए गए हैं और 129 मौतें सिर्फ केरल में हुई हैं.
#COVID19 Updates
🟡27,176 new cases in the last 24 hours
🟡38,012 recoveries in the last 24 hours
🟡India’s Active caseload stands at 3,51,087
🟡Recovery Rate currently at 97.62%https://t.co/wD0hpMpuqZ #IndiaFightsCorona #LargestVacccinationDrive pic.twitter.com/TORa0w0Pph
— PIB India (@PIB_India) September 15, 2021
कोविड-19 की राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 97.62 फीसद पर जा पहुंची है. आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 38,012 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. इसके अलावा एक्टिव मामले भी कुल मामलों के 2 फीसद से कम 1.05 फीसद रह गए हैं.
पिछले 82 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट 3% से कम है. अभी यह 2 फीसद पर है. वहीं, पिछले 16 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 3 फीसद से कम है. अभी यह दर 1.69% पर है. देश में परीक्षण क्षमता को भी 54.60 करोड़ तक बढ़ा दिया गया है.
भारत का टीकाकरण अभियान
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/39MOsL9ovX pic.twitter.com/JmhfzXguoQ
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 15, 2021
📍#𝑪𝑶𝑽𝑰𝑫19 𝑽𝒂𝒄𝒄𝒊𝒏𝒆 𝑫𝒐𝒔𝒆𝒔: 𝑨𝒈𝒆-𝒘𝒊𝒔𝒆 𝑫𝒊𝒔𝒕𝒓𝒊𝒃𝒖𝒕𝒊𝒐𝒏 (As on September 15th, 2021, till 10:00 AM)
✅ Above 60 years: 19.2% ✅ 45-60 years: 29.3% ✅ 18-44 years: 51.5%#We4Vaccine#LargestVaccinationDrive#Unite2FightCorona pic.twitter.com/jzeDHBPim1
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 15, 2021
अब तक देश में 75.89 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. अगस्त माह में 18.3 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी हैं. गौरतलब है कि टीकाकरण कार्यक्रम के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण मुफ्त किया था. इससे पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ही टीके मुफ्त थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।