कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 101 की वृद्धि दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है
देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,853 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश भर में अब तक कुल 3,37,49,900 ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 12,432 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं सक्रिय केस वर्तमान में 1,44,845 हैं. इधर कोविड -19 की राष्ट्रीय वसूली दर बढ़कर 98.24% हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है, जिसमें पिछले 24 घंटों के दौरान सुबह 8:00 बजे तक 12,432 मरीज ठीक हुए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.42% है.
साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.18% रही, जो पिछले 44 दिनों में 2% से कम है. वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 1.28% है, जो पिछले 34 दिनों में 2% से कम है. देश में टेस्टिंग 61.48 करोड़ तक बढ़ा दी गई है.
टीकाकरण अभियान
अब तक वैक्सीनेशन 108.21 करोड़ तक पहुंच गया है. आपको बता दें कि वैक्सीनेशन का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण मुफ्त किया है. इसके पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके मुफ्त थे.