COVID 19: दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन खुलने जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी कि कोरोना के संक्रमण दर में कमी आने के बाद अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. बताया कि अभी एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. इसके बाद हालात को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा कि लॉकाडाउन को जारी रखना है या नहीं.
– स्कूल-कॉलेज – शिक्षण संस्थान – सामाजिक – राजनीतिक – खेल, मनोरंजन – सांस्कृतिक – धार्मिक सभाएं – स्विमिंग पूल – स्टेडियम – स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स – सिनेमा, थियेटर – एंटरटेनमेंट पार्क – बैंक्वेट हॉल – ऑडिटोरियम – स्पा, जिम – पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जा रही है लेकिन एक दिन में एक ज़ोन में एक ही साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जाएगी. शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं. धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.
कोरोना के नियंत्रण में आने के बाद अब धीरे-धीरे दिल्ली खुल रही है | Press Conference LIVE https://t.co/FqeXsIWdU4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।