विशेष प्रबंध करने के लिए पत्र लिखा
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में विशेष प्रबंध करने के लिए पत्र लिखा है.
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से दिव्यांगजनों को जांच और टीकाकरण सहित सभी कोविड सेवाओं को सुलभता से उपलब्ध कराने तथा उनके घर के नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों से उनके टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
भारत में चलेगा डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान
भारत में डोर-टू-डोर कोविड 19 वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई है. इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.लोगों को घर-घर जानकार वैक्सीन लगाई जाएगी.
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में डोर टू डोर कोविड टीकाकरण की अनुमति दी गई है. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि हम उन लोगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू कर रहे हैं जो टीकाकरण केंद्रों में जाने में सक्षम नहीं हैं.