Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 44,111 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ देशभर में अब तक कुल 3.05 करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमण हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में 738 लोगों की मौत के साथ ही अब तक देश में कुल 4,01,050 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं. गौरतलब है कि भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जहां कोविड-19 के कारण 4 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है. अमेरिका और ब्राजील में वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.
कुल संक्रमण के सिर्फ 1.62 फीसदी मामले ही अब एक्टिव हैं. देश में फिलहाल 4,95,533 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 97 दिनों में पहली बार एक्टिव मामले 5 लाख से नीचे आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 57,477 मरीज ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में 14,000 से ज्यादा की कमी आई है.
इसी के साथ देश में अब तक कुल 2,96,05,779 लोग ठीक हो चुके हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 97.06 फीसदी हो गया है. ये लगातार 51वां दिन रहा जब ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.
हालांकि, केरल और महाराष्ट्र में एक्टिव मामले अब भी एक लाख से ज्यादा बने हुए हैं. इन दोनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या ठीक होने वालों से ज्यादा है जिससे एक्टिव मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं.
लगातार 26वें दिन भारत में संक्रमण दर 5 फीसदी से कम पर रही है. संक्रमण दर का मतलब है कि हर 100 टेस्ट में कितने लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.35 फीसदी हो गया है. वहीं, साप्ताहिक औसत भी ढाई फीसदी पर आया है.
ICMR के मुताबिक 2 जुलाई को कुल 18,76,036 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट कराया गया जिसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड-19 टेस्ट की संख्या बढ़कर 41.64 करोड़ हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 43,99,298 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 12,20,764 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई और 31.38 लाख को पहली डोज दी गई. भारत में अब तक कुल 34,46,11,291 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 6.18 करोड़ को दोनों डोज दी जा चुकी है – यानी आबादी के लगभग 4.5 फीसदी हिस्से का टीकाकरण पूरा हो गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।