Coronavirus India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए मरीज मिले हैं जो पिछले 111 दिनों में सबसे कम नए मामले दर्शाते हैं. वहीं, एक्टिव मामले भी देश में 101 दिनों में सबसे कम पर आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 553 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 4,03,281 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवाई है. ये कुल मामलों का 1.32 फीसदी है.
भारत में फिलहाल 4,64,357 लोगों का इलाज चल रहा है जो पिछले 101 दिनों में सबसे कम है. इसी के साथ एक्टिव मामले घटकर 1.52 फीसदी हो गए हैं. गौरतलब है कि केरल और महाराष्ट्र में भी एक्टिव मामले घटे हैं. इन दोनों राज्यों में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का इलाज जारी है और यहां पिछले कई दिनों से एक्टिव मामले बढ़ रहे थे.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 106 लोगों की मृत्यु हुई है और कर्नाटक में 102 लोगों ने जान गंवाई है.
लक्ष्यद्वीप, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा में नए मामलों की संख्या ठीक होने वालों से ज्यादा रही है.
देशभर में पिछले 24 घंटों में 51,864 लोग ठीक हुए हैं जिसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसदी हो गई है. देश में अब तक कुल 3.06 करोड़ कोविड-19 संक्रमण के मामलों में से 2.97 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं.
ये लगातार 54वां दिन रहा जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.
लगातार 15वें दिन भारत में संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे रही है. यानी, हर 100 टेस्ट में से 3 से भी कम लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. दैनिक संक्रमण दर 2.11 फीसदी हो गई है और साप्ताहिक औसत 2.4 फीसदी रहा है.
ICMR के मुताबिक अब तक कुल 42.14 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 16,47,424 सैंपल्स का टेस्ट 5 जुलाई को किया गया है.
रविवार की सुस्ती के बाद सोमवार को फिर से टीकाकरण में रफ्तार आई और एक दिन में कुल 45,82,246 टीके लगाए गए. इसमें से 27,88,440 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई और 17,93,806 को दूसरी डोज दी गई. भारत में अब तक कुल 35.75 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 6,63,81,222 को दोनों डोज मिली है. भारत में कुल आबादी का 4.8 फीसदी का टीकाकरण पूरा हो गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।