कोविड महामारी के दौरान लोगों को घर पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है. लेकिन, लोगों की शराब की खपत पर शायद ही इसका कोई असर पड़ा है. बल्कि, लग तो ऐसा रहा है कि लोगों ने इस दौरान शराब, बीयर जैसे एल्कोहॉलिक प्रोडक्ट्स की जमकर खपत की है. ब्रूवरीज कंपनियों को इसका तगड़ा फायदा हुआ है. अब एक ब्रूवरीज कंपनी के आंकड़ों से ये बात पुख्ता तौर पर साबित हो रही है. डेनमार्क की ब्रूवरीज कंपनी कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) ने कहा है कि भारत में अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान उसका सेल्स वॉल्यूम पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 40% बढ़ गया है.
हालांकि, कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) ने कहा है कि इसकी वजह पिछले साल का लो बेस रहा है. कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) ने कहा है कि उसके प्रोडक्ट्स की बिक्री में बढ़ोतरी की अगुवाई उसके बीयर ब्रैंड ट्यूबॉर्ग (Tuborg) ने की है.
कंपनी ने कहा है, “हमारा वॉल्यूम 40% की मजबूत रफ्तार से बढ़ा है. इसकी बड़े तौर पर वजह पिछले साल का लो बेस रहा है क्योंकि उस वक्त देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था. Tuborg ब्रैंड की अगुवाई में हमें प्रमुख राज्यों में अच्छा मार्केट शेयर हासिल हुआ है.”
बाजार के हालात पर टिप्पणी करते हुए कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) ने कहा है कि उसके भारतीय कारोबार को एक बेहद उतार-चढ़ाव भरे दौर का सामना करना पड़ा है जहां पाबंदियों में लगातार बदलाव हुए हैं.
कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) ने कहा है, “छमाही खत्म होने के करीब रोजाना संक्रमणों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है, लेकिन हालात अभी भी काफी नाजुक बने हुए हैं.”
कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) ने कहा है कि भारत समेत उसके मार्केट्स पर कोविड-19 की मार का असर पड़ा है. कंपनी ने कहा है कि भारत में भी उसका वॉल्यूम महामारी से पहले के 2019 के स्तर तक अभी भी नहीं पहुंचा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।