Coal India recruitment News 2021: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. कोल इंडिया (Coal India) ने अपने यहां भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. कोल इंडिया कुल 588 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक इंजीनियरिंग के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 1.6 लाख रुपये सैलरी ऑफर की जाएगी. संस्था ने अलग-अलग इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में कई पदों पर मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्तियां निकाली हैं.
आवेदन शुरू होने की तारीख : इन सभी पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो गई है. आखिरी तारीख: फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर है. इस दिन दोपहर 12 बजे तक ही फॉर्म सब्मिट किया जा सकेगा.
कोल इंडिया के मुताबिक कुल 588 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, माइनिंग, इंडस्ट्री इंजीनियरिंग और जियोलॉजी शामिल है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में बी.टेक, BSc या बीई (इंजीनियरिंग) की डिग्री का होना आवश्यक है. इसी के साथ उम्मीदवारों के पास 60 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. वहीं जियोलॉजी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास जियोलॉजी में एम.टेक या MSc की डिग्री होना जरूरी है.
जॉब के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 4 अगस्त 2021 को 30 साल हो वही इन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कोल इंडिया में नौकरी का चयन रिर्टन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगी. इसी के साथ चयन प्रकिया में GATE 2021 आने वाला आपका स्कोर भी बहुत मायने रखेगा.
इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में मैनेजमेंट ट्रेनी पर चयनित उम्मीदवारों को 1.6 लाख रुपये सैलरी ऑफर की जाएगी
आवेदन भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार https://www.coalindia.in/career-cil/jobs-coal-india/mt-gate-2021/ लिंक पर क्लिक कर नौकरी से संबंधित सारी जानकारी ले सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।