घरेलू शेयर बाजार BSE और NSE ने अदानी समूह की चार कंपनियों की अपर लिमिट सर्किट बढ़ा दी है. अदानी समूह के शेयरों में हाल के दिनों में आते ठहराव को देखते हुए दोनों एक्सचेजों ने यह निर्णय लिया है. इससे शेयरों में कारोबार के लिए निवेशकों में भरोसा बढ़ेगा.
अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ग्रीन और अडानी विल्मर की ट्रांसमिशन की अपर लिमिट सर्किट 5 से बढ़ाकर 10 फीसद की गई. अडानी पावर की सर्किट लिमिट 5 से बढ़ाकर 20 फीसद की गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE दोनों ने यह फैसला किया है. यह बदलाव बुधवार से ही लागू हो गया. इस खबर के आने के बाद अदानी समूह के शेयरों में बुधवार को तेजी देखने को मिली.
क्या है सर्किट लिमिट? स्टॉक एक्सचेंज समय-समय पर शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव और गतिविधि पर निगरानी के लिए सर्किट लिमिट की समीक्षा करते हैं. अदानी समूह के सर्किट लिमिट में बदलाव भी इसी प्रक्रिया का अंग है. बीएसई ने कुल 232 शेयरों की सर्किट लिमिट बढ़ाई है. जब किसी शेयर या कॉन्ट्रैक्ट की कीमत एक्सचेंज से तय अपर या लोअर सर्किट लेवल तक पहुंचती है तो उसमें कारोबार रुक जाता है. यानी उससे कम या ज्यादा कीमत पर शेयरों के ऑर्डर नहीं लिए जाते. जब सामान्य स्थिति आती है तो ही नए ऑर्डर लागू होते हैं. सर्किट लिमिट में बदलाव के बाद भी अदानी समूह के शेयरों में निगरानी बनी रहेगी.
अदानी समूह हिंडनबर्ग संकट से अब कुछ उबरता दिख रहा है. इस साल जनवरी में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अदानी समूह को काफी नुकसान हुआ. हालांकि, अब इसके शेयरों में काफी ठहराव आ चुका है. समूह के ज्यादातर शेयर अब 52 हफ्ते के निचले स्तर से 25 से लेकर 80 फीसदी तक चढ़ चुके हैं.
समूह की लिस्टेड कंपनियों का Ebitda वित्त वर्ष 2023 में 36% बढ़कर 57,219 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. यही नहीं, रन रेट EBITDA बढ़कर 66,566 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. कंपनी ने कहा कि उसका प्रदर्शन बढ़िया रहा है और अब कोई रीफाइनेंसिंग का बड़ा जोखिम या निकट अवधि में लिक्विडिटी की जरूरत नहीं है.
अडानी समूह से जुड़ी एक और खबर यह है कि सीमेंट इंडस्ट्री के संगठन सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन यानी CMA से अदानी समूह की कंपनी अदानी सीमेंट बाहर हो गई है. इस संगठन में देश की सभी बड़ी सीमेंट कंपनियां शामिल हैं. अदानी सीमेंट के स्वामित्व में अंबुजा सीमेंट और ACC शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।