अगर आपके पास अपने बच्चे की किसी तरह की हेल्थ आईडी या डॉक्यूमेंट नहीं है, तो घबराने की बिलकुल बात नहीं है. आज हम जो खबर लेकर आए, ये आपके लिए काम की साबित हो सकती है. सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसकी मदद से आप खुद अपने बच्चे का हेल्थ रिकॉर्ड उसके जन्म से ही ट्रैक कर पाएंगे. तो खबर ये है कि नवजात और छोटे बच्चों को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी ABHA नंबर जारी किए जाएंगे.
जी हां, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एक सिस्टम डेवलप कर रहा है. इसमें माता-पिता खुद नवजात और छोटे बच्चों के लिए ABHA नंबर जनरेट कर सकते हैं.
अब ABHA नंबर के फायदे जान लेते हैं. ABHA नंबर माता-पिता को बच्चे के जन्म से ही सभी पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड के अलावा पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम से लेकर इंश्योरेंस स्कीम तक के सभी हेल्थ बेनेफिट को अपलोड करने में सक्षम करेगा.
इस समय केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति ही ABHA कार्ड के लिए नामांकन कर सकते हैं. अब ये जान लेते हैं कि ये सारी कवायद क्यों हो रही है. दरअसल, केंद्र सरकार छोटे बच्चों और नवजात के लिए पोषण अभियान, प्रजनन, बाल स्वास्थ्य और नेशनल चाइल्ड हेल्थ प्रोग्राम जैसे कई कार्यक्रम और योजनाएं चलाती है.
ये कार्यक्रम जन्म से ही बच्चों के विकास की निगरानी करते हैं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे कि कुपोषित बच्चों का समाधान करते हैं. एक खबर के मुताबिक, एक अधिकारी का कहना है कि इस कदम से वे मां और बच्चे दोनों के हेल्थ रिकॉर्ड को ट्रैक कर सकते हैं. जिससे इलाज करने में आसानी होगी. खास बात ये है कि यह प्रावधान बिना आधार नंबर वाले लोगों और उन शिशुओं के लिए भी होगा, जिनका अभी तक कोई नाम नहीं है. बच्चे का ABHA उनके माता-पिता के नंबर से जुड़ा होगा.
बच्चे के 18 वर्ष का होने तक माता-पिता हेल्थ रिकॉर्ड देख सकेंगे. एनएचए के अगले कुछ महीनों में इस परियोजना पर काम पूरा करने की संभावना है. अब ये जान लेते हैं कि सरकार ऐसा क्यों करने जा रही है. दरअसल, कई मामलों में जब बच्चा पैदा होता है, तो उसका कोई आईडी या दस्तावेज नहीं होता है. उसका जन्म प्रमाण पत्र बनाने में 30 दिन तक का समय लग सकता है.
अब इस नई सुविधा से काफी सहूलियत हो जाएगी. मसलन, प्रत्येक अस्पताल के पास अपने मरीजों के लिए अपनी खास आईडी होगी. इसकी मदद से मरीजों को सभी फाइलों और दस्तावेजों को डॉक्टरों के पास ले जाने और खो जाने का डर नहीं रहेगा. अब ये जान लेते हैं कि अब तक कितने लोगों को ABHA हेल्थ कार्ड जारी हो चुके हैं. तो अब तक 22.3 करोड़ से अधिक ABHA हेल्थ आईडी जारी किए गए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।