लोगों के एक कमांड पर उनका काम आसान बनाने में मदद करने वाले ओपनएआई चैटजीपीटी की लोकप्रियता धीरे-धीरे कम होने लगी है. यही वजह है कि लगातार तीसरे महीने मासिक वेबसाइट विजिट में गिरावट देखने को मिली है. दुनिया भर में डेस्कटॉप और मोबाइल वेबसाइट पर ChatGPT वेबसाइट पर विजिट अगस्त में 3.2 प्रतिशत घटकर 1.43 बिलियन हो गई, जो पिछले दो महीनों की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत कम है.
विजिटरों की संख्या के अलावा मार्च के बाद से वेबसाइट पर यूजर्स की ओर से बिताया गया समय भी हर महीने घट रहा है. अगस्त में साइट पर औसतन समय 8.7 मिनट से घटकर अगस्त में सात मिनट रह गया है. हालांकि अगस्त में दुनिया भर में इसके यूनीक विजिटरों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है, जो एक सकारात्मक संकेत है. ये 180 मिलियन से बढ़कर 180.5 मिलियन हो गई है. सितंबर में स्कूल का सत्र फिर से शुरू होने से चैटजीपीटी के ट्रैफ़िक और उपयोग बढ़ने की उम्मीद है. कुछ स्कूलों ने इसे अपनाना शुरू भी कर दिया है. जिसके चलते अगस्त में अमेरिकी चैटजीपीटी ट्रैफ़िक में थोड़ा सुधार आया है.
यूजर्स की कम होती संख्या से चैटजीपीटी का क्रेज खत्म होता नजर आ रहा है. हालांकि चैटजीपीटी और उसके प्रतिस्पर्धियों पर नियमित रूप से नज़र रखने वाले सिमिलरवेब के डेविड एफ कैर का कहना है कि चैटजीपीटी के युवा उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत गर्मियों में भले ही कम हुआ हो, लेकिन अब वापस इसमें उछाल देखने को मिल रहा हैवेबसाइट के युवा उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत गर्मियों में गिरा है और अब वापस उछाल शुरू कर रहा है. बता दें चैटजीपीटी, नवंबर में लॉन्च किया गया था, जो बेहद लोकप्रिय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. चैटजीपीटी से एडिटिंग से लेकर कोडिंग तक के दैनिक कार्यों में एआई का व्यापक उपयोग होता है. इसके लॉन्च के दो महीने बाद जनवरी में इसके मासिक एक्टिव यूजर्स 100 मिलियन के पार पहुंच गए थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।