CBSE 12th Board Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई ने शुक्रवार दोपहर ठीक 2 बजे यह रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट के अनुसार, 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 14 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 12,96,318 स्टूडेंट पास हुए हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है.
CBSE 12th Class के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया गया. 30% अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30% अंक 11वीं कक्षा के और 40% अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट (CBSE 12th Result) घोषित करने का निर्देश दिया था.
सीबीएसई 12वीं कक्षा के रिजल्ट में इस बार लड़कों की तुलना में 0.54 फीसद लड़कियां अधिक उत्तीर्ण हुई हैं. रिजल्ट के अनुसार, 99.67 फीसद लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं और 99.13 फीसद लड़के पास हुए हैं.
बोर्ड के अनुसार, 65184 स्टूडेंट्स का रिजल्ट 5 अगस्त को जारी किया जाएगा. स्कूलों द्वारा गलत आंकड़े देने या समय पर आंकड़े जमा नहीं कराने के कारण ये रिजल्ट रोके गए हैं.
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा. इसी दौरान प्राइवेट छात्रों की भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
यहां देखें रोल नंबर
इस बार परीक्षा नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स को रोल नंबर जारी नहीं किये गए हैं. स्टूडेंट्स https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर खोज सकते हैं. रोल नंबर पता करने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम पता कर सकते हैं.
इन लिंक्स पर जाकर देख सकते हैं CBSE 12th Board का परिणाम:
अगले हफ्ते आ सकता है 10वीं का रिजल्ट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जानकारी भी सामने आ रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले हफ्ते 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।