मॉर्डन जमाने के साथ प्यार की परिभाषा बदल गई है. अब पार्टनर को ढूंढने के लिए डेटिंग ऐप का सहारा लिया जाता है. लव बर्डस को जोड़ने के लिए बनाई गई ऐसी ही डेटिंग ऐप बंबल(Bumble) इन दिनों काफी चर्चाओं में है. दरअसल बंबल (Bumble) ऐप की सीईओ व्हिटनी वोल्फ हेर्ड (Whitney Wolfe Herd) ने महज 31 साल की उम्र में अरबपति बनकर दुनिया के सामने मिसाल कायम की है. उनके पास 1.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.
Whitney इससे पहले मशहूर डेटिंग ऐप Tinder की को-फाउंडर हुआ करती थीं. लेकिन बॉस के साथ विवाद होने पर उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था. इसी के बाद साल 2014 में उन्होंने खुद का डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) शुरू किया. ऐप के IPO शुरुआती दौर में 43 डॉलर प्रति शेयर थे. अब इनकी कीमत बढकर 76 डॉलर प्रति शेयर हो गई है.
महिलाओं पर फोकस
Wolfe Herd ने Bumble ऐप को बनाने के लिए लंदन बेस्ड रूस के अरबपति एंड्रे एंड्रीव के साथ काम किया. वह यूरोपीय और लैटिन अमेरिका के लिए डेटिंग ऐप बनाने पर काम कर रहे थे. सबसे खास बात यह है कि बंबल (Bumble) ऐप में महिलाओं को अहम अधिकार दिए गए हैं. Bumble में सिर्फ महिलाएं ही पहले आउटरीच करती हैं.
लगातार बढ़ रही लोकप्रियता
अमेरिका समेत पूरी दुनिया में बंबल ऐप महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिका की दिग्गज टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स बंबल की ब्रांड एंबेसडर हैं. बंबल की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि दुनिया के करीब 150 देशों में इसके यूजर हैं
Bumble ऐसे करती है काम
बंबल ऐप location Based सोशल एप्लीकेशन है. यह यूजर्स के बीच Communications की सुविधा प्रदान करता है. इसमें महिला यूजर्स पुरुष पुरुष यूजर्स के साथ पहले संपर्क कर सकती हैं. जबकि महिला किसी दूसरी महिला से बात करना चाहे या कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बात करना चाहे तो वह मैसेज भेज सकता है.