जरा सोचिए अगर अचानक से आपको पता चले कि आपके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये आ गए हैं तो आपको कैसे लगेगा. निश्चित ही आप बहुत खुश हो जाएंगे. जी हां बिहार के कटिहार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक, कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के पस्तिया गांव के दो लोगों के अकाउंट में लाखों नहीं बल्कि 900 करोड़ से ज्यादा की राशि आ गई है. उनके बैंक अकाउंट में इतनी राशि आने से सिर्फ बैंक अधिकारी तक हैरान हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही गांव के लोगों को इस बात की जानकारी लगी है तब से बैंक में लोगों की भीड़ लगने लगी है. हर कोई अपने अकाउंट को चेक कर रहा है कि कहीं उनके अकाउंट में भी तो पैसे नहीं आए हैं.
क्या है मामला
बिहार में स्कूली छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म के लिए सरकार की ओर से रुपये दिए जाते हैं. यह अमाउंट बैंक अकाउंट में आता है. 6 क्लास में पढ़ने वाले दो बच्चे आशीष और गुरु चरण जब बैंक ये जानने के लिए पहुंचे कि उनके अकाउंट में यूनिफॉर्म के पैसे आए है कि पता चला कि आशीष के खाते में 60 करोड़ रुपये और गुरु चरण विश्वास के खाते में 900 से ज्यादा रुपये आए हुए हैं. दोनों अकाउंट उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हैं.
बैंक ने फ्रीज कर दिए है दोनों अकाउंट
बैंक मैनेजर के मुताबिक दोनों बच्चों के खाते से किसी भी प्रकार के भुगतान पर रोक लगा दी गई है. वहीं बैंक ने दोनों के अकाउंट फ्रीज कर दिए है और मामले की जांच की जा रही है.
खगड़िया में एक युवक के खाते में आए साढ़े पांच करोड़ रुपये
बिहार में इस तरह के अकाउंट में अचानक से पैसे आने का मामला कोई नया नहीं है. अभी कुछ दिनों पहले ही खगड़िया में एक युवक के अकाउंट में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए थे. रंजीत दास नाम के इस युवक ने अकाउंट से पैसे निकाल लिए. बाद में पता चला कि बैंक की गलती से उसके अकाउंट में रुपये आए थे. जब बैंक अधिकारियों ने रुपये वापस करने के लिए कहा तो रंजीत आनाकानी करने लगा इसके बाद उसे पर कानूनी कार्रवाई की गई थी.