मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कहां-कहां कितने दिन रहेगी छुट्टी
हर रविवार के साथ, दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाली छुट्टी भी शामिल हैं. बाकी की 6 छुट्टियों में कुछ राष्ट्रीय स्तर के अवकाश हैं और कुछ स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले अवकाश हैं.
मई 2023 के महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बैंक की छुट्टियों को देखकर ही अपनी योजना बनाएं क्योंकि इस महीने में कुल 12 छुट्टियां हैं. इसमें हर रविवार के साथ, दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाली छुट्टी भी शामिल हैं. बाकी की 6 छुट्टियों में कुछ राष्ट्रीय स्तर के अवकाश हैं और कुछ स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले अवकाश हैं. रिजर्व बैंक के इस कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक मई के महीने में कब-कब छुट्टियां हैं इसकी पूरी लिस्ट आपको नीचे दी जा रही है. बैंक जाने से पहले एक बार इन तारीख़ों को ज़रूर याद रखिएगा.
मई 2023 में बैंकों की साप्ताहिक अवकाश 7 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 13 मई 2023: महीने के दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. 14 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 21 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 27 मई 2023: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 28 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
अलग-अलग त्योहारों के मौके पर होने वाले अवकाश
1 मई 2023: महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे. 5 मई 2023: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 9 मई 2023: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे. 16 मई 2023: सिक्किम दिवस के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. 22 मई 2023: महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे. 24 मई 2023: काजी काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
Published May 1, 2023, 14:37 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।