Money9 का फाइनेंशियल फ्रीडम समिट अपने दूसरे संस्करण के साथ बार फिर आ गया है. इस खास समिट में भारतीयों के बीमा, बैंकिंग, निवेश, कमाई, खर्च और बचत से जुड़े हर सवाल का जवाब एक मंच पर मिलेगा. मुंबई में फाइनेंशियल फ्रीडम समिट की दूसरी कड़ी की शुरूआत हो गई है और देश के दिग्गज बिजनेस मैन, सीईओ, सीएफपी, और निवेश एक्सपर्ट इसमें सभी सवालों का जवब दे रहे हैं. तो अगर आपके पास भी कोई सवाल है तो जुड़िये इस खास कार्यक्रम में. आप अपने सवाल यू ट्यूब के माध्यम से लाइव जुड़ कर भी पूछ सकते हैं.
फाइनेंशियल लिटरसी में सेबी का बड़ा योगदान
कार्यक्रम के दौरान Aditya Birla Sun Life Mutual Fund के MD और CEO ए बालासुब्रह्मण्यम ने कहा कि MF इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में सबसे बड़ा इनोवेशन दो तरफ से हुआ है. एक तो फाइनेंशियल लिटरसी दिखी है, इसमें सेबी ने बड़ा योगदान दिया है. लिटरेसी बढ़ाने के लिए सेबी में अलग से बजट है. दूसरा इनोवेशन ये हुआ है कि SIP पॉपुलर हुई है.
ए बालासुब्रह्मण्यम ने कहा SIP जरूरी
लोग म्यूचुअल फंड शब्द से भले वाकिफ ना हों, लेकिन SIP शब्द को जानते हैं. जागरुकता मायने रखती है. लोग पैसे करेंट या सेविंग अकाउंट में रखकर भूल जाते हैं. जागरुकता बढ़ानी होगी कि ये पैसे MF में निवेश करें. MF इंडस्ट्री में अगले 10 साल में सुपर फास्ट ग्रोथ आएगी. हर घर SIP को रियलिटी बनाने का लक्ष्य. हर घर में कम से कम एक SIP जरुर होना चाहिए.